10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 तक जेल में रहेंगे योगेंद्र

हजारीबाग: दो उग्रवादी संगठनों को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव 22 अक्तूबर तक जेल में रहेंगे. श्री साव समेत आठ आरोपियों को गुरुवार को प्रभारी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी गरिमा मिश्र की अदालत में लाया गया. अदालत ने योगेंद्र साव समेत सभी आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में […]

हजारीबाग: दो उग्रवादी संगठनों को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव 22 अक्तूबर तक जेल में रहेंगे. श्री साव समेत आठ आरोपियों को गुरुवार को प्रभारी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी गरिमा मिश्र की अदालत में लाया गया. अदालत ने योगेंद्र साव समेत सभी आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेपी केंद्रीय कारा भेज दिया.

अगली पेशी 22 अक्तूबर को होगी. योगेंद्र साव ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग से बाहर ले जाये जाने संबंधी अरजी दी थी, जिसे अदालत ने ठुकरा दिया. अदालत ने बाद में आरोपियों की जमानत अरजी पर सुनवाई की.

प्रभारी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी गरिमा मिश्र ने आरोपियों की ओर से दायर जमानत याचिका पर बहस सुनने के बाद पुलिस से कांड दैनिकी की मांग की. याचिका पर अगली सुनवाई 20 अक्तूबर को होगी. मालूम हो कि गिद्दी थाना में दर्ज कांड संख्या 48/14 में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, उनके भाई धीरेंद्र साव, चचेरा भाई पवन साव अप्राथमिक आरोपी हैं. राजकुमार गुप्ता, संदीप साव, नकुल साव, रामचंद्र साव व प्रकाश साव नामजद आरोपी हैं. अन्य आरोपी पहले से ही जेल में बंद हैं, जबकि योगेंद्र साव को दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद आठ अक्तूबर को जेपी केंद्रीय कारा लाया गया था. गुरुवार को भी पेशी के दौरान कोर्ट के बाहर योगेंद्र साव के समर्थक नारे लगा रहे थे. काफी संख्या में श्री साव के समर्थक पहुंचे थे.

..तो सपरिवार आत्मदाह करेंगे
हजारीबाग: योगेंद्र साव की पत्नी निर्मला देवी ने धमकी दी है कि सरकार एसपी मनोज कौ़शिक पर कार्रवाई नहीं करेगी, तो वह पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करेंगी. 13 अक्तूबर को मुख्यमंत्री आवास रांची में परिवार के लोग अनशन करेंगे. उन्होंने गुरुवार को हुरहुरू स्थित आवास पर पत्रकारों से कहा कि उनके पति योगेंद्र साव निदरेष हैं.

उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग के एसपी मनोज कौशिक पर कई गंभीर आरोप हैं. तत्कालीन बोकारो आइजी मुरारी लाल मीणा ने 22 अप्रैल 2013 को डीजीपी राजीव कुमार को भेजे पत्र में कहा था कि हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज कौशिक का संबंध कोयला माफिया से है. भ्रष्ट थाना प्रभारियों को बचाने का आरोप भी बोकारो आइजी ने एसपी हजारीबाग पर लगाया था. निर्मला देवी ने कहा कि इतना गंभीर आरोप लगने के बाद भी एसपी मनोज कौशिक पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. निर्मला देवी ने कहा : मेरे पति ने अवैध कोयला उत्खनन व तस्करी को लेकर प्रधानमंत्री, कोयला मंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर जानकारी दी थी. कहा था कि हजारीबाग, रामगढ़ व चतरा जिले के पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से कोयले की बड़े पैमाने पर चोरी की जा रही है. उन्होंने तीनों जिले के एसपी को हटाने की मांग मुख्यमंत्री से की थी. इन्हीं कारणों से मेरे पति को फंसा कर जेल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें