27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर अब हैशटैग की सुविधा

नयी दिल्ली : प्रशंसकों में लोकप्रिय बने रहने के लिए नित नये परिवर्तनों से गुजर रही दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक अब ट्विटर तथा अन्य सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों की प्रमुख विशेषताओं को अपने साथ जोड़ रही है. इस कड़ी में उसने अपनी वेबसाइट पर हैशटैग और चर्चित हस्तियों के पेज को वेरिफाई […]

नयी दिल्ली : प्रशंसकों में लोकप्रिय बने रहने के लिए नित नये परिवर्तनों से गुजर रही दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक अब ट्विटर तथा अन्य सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों की प्रमुख विशेषताओं को अपने साथ जोड़ रही है.

इस कड़ी में उसने अपनी वेबसाइट पर हैशटैग और चर्चित हस्तियों के पेज को वेरिफाई करने की सुविधा प्रदान की है. विश्व के 100 करोड़ से अधिक लोगों के दिलों पर राज करने वाली फेसबुक ने कल अपने ब्लॉग पर घोषणा की कि वह अपने यूजर्स को हैशटैग बनाने और उस पर क्लिक करने की सुविधा दे रही है. यह सुविधा उसी तरह से है जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर, टंबलर, या पिंटरेस्ट पर मौजूद है.

उल्लेखनीय है कि हैशटैग का इस्तेमाल सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर किसी विषय पर सार्वजनिक बहस में भाग लेने के लिये इस्तेमाल किया जाता है. अन्य लोगों को क्लिक करने और अपनी मनपसंद विषयवस्तु सर्च करने तथा उस विषय में अन्य लोग क्या कह रहे हैं इसको जानने के लिये हैशटैग की मदद ली जाती है.

वेबसाइट ने कहा है कि फेसबुक के सदस्य अपने सर्च बार में जाकर मनपसंद हैशटैग सर्च कर सकते हैं. इसमें उस सदस्य के मित्रों द्वारा बनाया गया हैशटैग और अन्य लोगों द्वारा सार्वजनिक किये गये हैशटैग विषय देखे जा सकते हैं. इस नये बदलाव से फेसबुक के पेज व्यापक बहस का हिस्सा बन सकेंगे.

इस नये बदलाव पर फेसबुक ने कहा, हम कई नई सुविधायें लाने जा रहे हैं जिससे यूजर सार्वजनिक कार्यक्रमों, लोगों और विषयों पर चर्चा कर सकेंगे. इस दिशा में पहले कदम के रुप में हमने फेसबुक पर हैशटैग की सुविधा शुरु की है. इससे पहले फेसबुक ने ट्विटर की तरह से लोगों को चर्चित हस्तियों और अन्य हाई प्रोफाइल लोगों तथा लोकप्रिय ब्रांडो के आधिकारिक अकाउंट ढूंढने में मदद करने के लिए वेरिफाइड पेज की सुविधा शुरु की थी.

फेसबुक ने हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन, सलमान खान, सचिन तेंदुलकर, गायिका श्रेया घोषाल, गायक सोनू निगम, क्रिकेटर विराट कोहली, महान संगीतकार ए आर रहमान, बैटमिंटन स्टार साइना नेहवाल, दीपिका पादुकोण जैसी चर्चित भारतीय हस्तियों के आधिकारिक फेसबुक पेज को वेरिफाइड कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें