
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के एक दल ने अफ्रीका की सबसे ऊंची पहाड़ी किलिमंजारो की चोटी पर क्रिकेट मैच खेल कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
यह क्रिकेट मैच 5,730 मीटर की ऊंचाई पर चोटी के ठीक नीचे ज्वालामुखी के एक समतल जगह पर खेला गया.
यह एक निष्क्रिय ज्वालामुखी है.
इस ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच के दौरान दोनों टीमें बर्फीली हवाओं की वजह से 10-10 ओवर का मैच ही खेल पाई.

इस टीम में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मखाया एंटिनी और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर एशले जाइल्स शामिल है.
जाइल्स ने ट्वीट किया, "यह अदभुत अहसास है. हम अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर क्रिकेट खेल रहे हैं."
इससे पहले का रिकॉर्ड एवरेस्ट के एक बेस कैंप के नाम है जहां 5,165 मीटर की ऊंचाई पर साल 2009 में एक क्रिकेट मैच खेला गया था.

मैच के दौरान इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान हीथर नाइट ‘गोरिल्ला’ टीम का नेतृत्व कर रही थी तो वहीं विपक्षी टीम ‘राइनोज’ का नेतृत्व एशले जाइल्स कर रहे थे.

हीदर की टीम ने पांच विकेट पर 82 रन बनाए जबकि जाइल्स की टीम नौ विकेट पर केवल 64 रन बना पाई और मैच हार गई.

मैच के दौरान इतनी ऊंचाई पर दौड़ना और सांस लेना एक मुश्किल चुनौती थी.
किलिमंजारो चोटी तंजानिया में स्थित है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)