7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा पर लगा उम्मीदवारों पर जानलेवा हमले का आरोप

मालदा : माकपा समर्थित अपराधियों ने तृणमूल कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों को पेड़ से बांध कर उनकी पिटाई की. घटना मंगलवार की देर रात को इंग्लिशबाजार थाना के काजीग्राम ग्राम पंचायत के नूनबही इलाके में घटी. तीनों को नाजुक हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. इंग्लिशबाजार थाना के आइसी […]

मालदा : माकपा समर्थित अपराधियों ने तृणमूल कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों को पेड़ से बांध कर उनकी पिटाई की. घटना मंगलवार की देर रात को इंग्लिशबाजार थाना के काजीग्राम ग्राम पंचायत के नूनबही इलाके में घटी. तीनों को नाजुक हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है.

इंग्लिशबाजार थाना के आइसी दिलीप कर्मकार ने बताया कि तृणमूल उम्मीदवार टिंकू घोष ने चार लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. एसआइ पहाड़ी, झापड़ा पहाड़ी, रिंकू घोष व विशु घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.

अस्पताल में ईलाजरत टिंकू घोष ने बताया कि हमलोग पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे. उस समय कुछ लोगों ने उनपर जानलेवा हमला किया. हमलोग जैसे ही चिल्लाने लगे तब हमें पेड़ों से बांध कर वे भाग गये. अगर समय पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर नहीं पहुंचते तो हमारी हत्या कर दी जाती.

जिला तृणमूल कांग्रेस नेता व पर्यटन दफ्तर के मंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने बताया कि माकपा की जमीन खिसक गयी है. इसलिए हमारे उम्मीदवारों पर हमला किया जा रहा है. इधर माकपा के जिला सचिव अंबर मित्र ने कहा कि काजीग्राम इलाके में एक सड़क निर्माण को लेकर ग्रीमणों के साथ तृणमूल का संघर्ष हुआ था. चुनावी फायदे के लिए तृणमूल माकपा के खिलाफ गलत प्रचार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें