नयी दिल्ली:अगर आपको अपनी रसोई सजानी है या टिफिन सर्विस शुरू करनी है तो इसके लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं. भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आसानी से लोन देगा.
पिछले दिनों आगरा में भारतीय महिला बैंक की 26वीं शाखा के उद्घाटन के मौके पर बैंक की अध्यक्ष उषा अनंतसुब्रह्मण्यन ने बताया कि बैंक की कोशिश है कि वह ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक अपनी सेवा पहुंचाये. वैसे तो बैंक महिला और पुरुष दोनों के लिए है, मगर अभी तक उनके जो भी ग्राहक हैं उनमें 80 प्रतिशत महिलाएं हैं. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंक ब्यूटी पार्लर, चाइल्ड डे केयर, कैटरिंग यूनिट आदि खोलने के लिए रियायती दरों पर लोन देता है.
इसके अलावा बच्चियों के लिए नन्हीं कली और मनी बॉक्स जैसी सुविधाएं हैं. इसके अलावा खाता धारक महिलाओं का बीमा कराने के लिए न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ करार किया है. बैंक जल्द ही अपनी इंटरनेट बैंकिंग सेवा शुरू करेगा.