भारत की मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी आज मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर लिखी गई एक कॉफ़ी टेबल बुक का लोकार्पण करेंगी.
इरोम शर्मीला दोबारा गिरफ़्तार?
आफ़स्पा क़ानून के ख़िलाफ़ पिछले 14 साल से भूख हड़ताल पर बैठी सामाजिक कार्यकर्ता इरोम चानू शर्मिला को पुलिस ने शुक्रवार को फिर गिरफ़्तार कर लिया. वर्षों तक न्यायिक हिरासत में रहने के बाद अदालत के आदेश के बाद उन्हें बुधवार को ही रिहा किया गया था.
उनकी दोबारा गिरफ़्तारी पर स्थानीय लोगों और देश भर के सामाजिक और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं में काफ़ी रोष है.
नवाज़ खाने पर मिलेंगे ज़रदारी से
पाकिस्तान में सरकार विरोधी प्रद्रशनों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी को दोपहर के खाने पर बुलाया है.
शुक्रवार को पाकिस्तान सरकार की तहरीक-ए-इंसाफ़ और आवामी तहरीक के नेताओं के साथ दूसरे दौर की बातचीत हुई थी. आज तीसरे दौर की बात चीत होगी.
इराक़ में मोसूल बाँध के क़रीब पेशमर्ग लड़ाकों की इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों से लड़ने में मदद के लिए अमरीका हवाई हमले जारी रखे हुए है. इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने मोसूल बाँध पर नियंत्रण कर लिया था.
एंगेला मार्केल मिलेंगी यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पेरोशेंकोव से
जर्मनी की चांसलर एंगेला मार्केल आज यूक्रेन की राजधानी किएफ़ में राष्ट्रपति पेट्रो पेरोशेंकोव, आर्सेन यात्सेनयुक और कुछ शहरों के मेयरों से मिलेंगी.
वह देश में रूस समर्थक अलगाववादियों के कारण उपजे राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगी.
इसराइल की तरफ़ से ग़ज़ा पर हमलों में इज़ाफ़ा होने का अंदेशा
आज इसराइल की तरफ़ से ग़ज़ा पर हमलों में इज़ाफ़ा हो सकता है.
हमास की तरफ़ से हुए एक मोर्टार हमले में एक इसराइली बच्चे के मारे जाने के बाद इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेत्नयाहू ने फ़लस्तीनी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सैन्य हमले बढ़ाने का आदेश दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)