रानीगंज: बीते दिनों दिल्ली में एसएफआई द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा वित्त मंत्री अमित मित्र के साथ किये गये र्दुव्यवहार के प्रतिवाद में इस घटना को नेतृत्व देने वाले एसएफआई नेता ऋतुव्रत बंधोपाध्याय के गिरफ्तारी की मांग सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर रविवार रानीगंज ब्लॉक टीएमसी द्वारा एक विशाल जुलूस निकाला गया.
रानीगंज खेल मैदान के समीप से निकाली गयी इस जुलूस में रानीगंज के विधायक सोहराब अली, रानीगंज ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष डॉ. सेनापति मंडल, पार्षद हीना खातून, महिला नेत्री सीमा सिंह, कृषक नेता निर्मल पाल, टीएमसी प्रदेश सदस्य कंचन तिवारी सह काफी संख्या में टीएमसी कार्यकर्तागण तथा समर्थक उपस्थित थे. विधायक सोहराब अली ने कहा कि बड़ा दुख का विषय है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार को हजारों करोड़ रुपये प्रदान करती है, पर केंद्र सरकार राज्य सरकार को फंड देने में आनाकानी कर रही है.
रानीगंज अंचलवासी बुनियादी सुविधाओं से आज तक वंचित है जबकि वामफ्रंट सरकार वर्षो से रानीगंज नगरपालिका पर काबिज है. नगरवासियों को अब वह सारी सुविधाएं प्रदान करनी होंगी जिसके वे हकदार हैं अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा.