इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच मेज़बान टीम ने एक पारी और 54 रनों से जीत लिया है.
(बारिश का ख़लल, इंग्लैंड की 85 रन की बढ़त)
इंग्लैंड के 367 रनों के जबाव में भारत की पूरी टीम दूसरी पारी में 161 रन बनाकर आउट हो गई.
मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने छह विकेट पर 237 रनों से आगे खेलना शुरू किया और नौ विकेट के नुकसान पर कुल 367 रन बनाए.
जबाब में भारत की पूरी टीम 161 रन ही बना सकी. आर अश्विन सबसे अधिक 46 रन बनाकर नाबाद रहे.
कप्तान धोनी भी 27 रन ही बना सके. इसके अलावा मुरली विजय और गौतम गंभीर दोनों ने ही 18-18 रन बनाए.
पुजारा 17, कोहली 7, रहाणे 1, जडेजा 4 और एरोन ने 9 रनों का योगदान दिया, वहीं पंकज सिंह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
इंग्लैंड की ओर से मोइन अली ने सबसे अधिक चार विकेट लिए.
इसके अलावा एंडरसन और जॉर्डन ने दो-दो जबकि एक विकेट वोक्स की झोली में गया.
इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में अपने तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्राड के बिना खेल रही थी जिन्होंने पहली पारी में 25 रन देकर छह विकेट चटकाए थे. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ में इंग्लैंड ने दो और भारत ने एक टेस्ट मैच जीता है जबकि एक मैच ड्रॉ हो चुका है.
पांचवां और अंतिम टेस्ट 15 अगस्त से लंदन के केनिंगटन ओवल में खेल जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)