<figure> <img alt="नीरव मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/63E6/production/_109547552_5d13db2f-ef6c-4786-b508-c6ae62d64bee.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>लंदन की एक अदालत ने एक बार फिर भारत के हीरा कारोबारी नीरव मोदी की ज़मानत याचिका खारिज कर दी है. </p><p>पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की ओर से दायर ज़मानत याचिका की अर्जी पर बुधवार को ब्रिटेन में सुनवाई हुई. इससे पहले अदालत चार बार नीरव मोदी की ज़मानत याचिका खारिज कर चुकी है. </p><p>लंदन में <strong>बीबीसी संवाददाता गगन सब्बरवाल</strong> ने बताया कि चीफ़ मजिस्ट्रेट की अदालत में नीरव मोदी के वकील ने ज़मानत के लिए 4 मिलियन पाउंड की पेशकश की. </p><p>इस पर क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के वकील ने कहा कि मोदी अब मुचलके के रूप में 4 मिलियन पाउंड की पेशकश कर रहे हैं. लेकिन नीरव नोदी ने इस धनराशि का स्रोत नहीं बताया है. </p><p>नीरव मोदी ने कहा कि वो 12 घंटे के लिए सुरक्षा कर्मी रखने के लिए तैयार हैं. साथ ही सुरक्षा टैग भी पहनने को तैयार हैं.</p><figure> <img alt="नीरव मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/72D2/production/_109549392_9dc41d00-7d8c-4a1d-9477-4ea0c909ad01.jpg" height="351" width="624" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>सरकारी वकील ने कहा कि ये काफ़ी नहीं है, नीरव मोदी 12 घंटे के लिए नज़रबंदी की बात नहीं कर रहे हैं इसका मतलब ये है कि वो बाहर जा सकते हैं और सुरक्षा कर्मी के जाने के बाद वो भाग सकते हैं फिर जो चाहे वो कर सकते हैं.</p><p>नीरव मोदी के वकीलों ने यह भी कहा कि नीरव मोदी इस बात से दुखी हैं कि उनकी डॉक्टरों की रिपोर्ट लीक हो गई और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जेल के अंदर स्थितियां और भी बदतर हो गईं और साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे मोदी पर हमला किया गया था और अन्य कैदियों द्वारा जेल के अंदर धमकी दी गईं.</p><p>मुख्य मजिस्ट्रेट एम्मा अर्बुटनोट ने सुनवाई करते हुए कहा कि चूंकि नीरव मोदी पर बड़ी धोखाधड़ी का मामला है, इसलिए वो ज़मानत नहीं दे सकतीं. और उनके पास बहुत सारा धन है जो उन्हें फरार बना सकता है.</p><h1>गिरफ़्तारी </h1><p>नीरव मोदी को लंदन के होल्बोर्न इलाक़े से 19 मार्च को गिरफ़्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया था. वह करीब 7 महीने से लंदन की वांड्सवर्थ जेल में हैं.</p><p>लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनके ख़िलाफ़ वॉरेंट जारी किया था जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार किया गया था.</p><p>मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से क़रीब 13 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज़ लेकर न चुकाने के आरोप हैं. इसे भारत का सबसे बड़ा बैंक घोटाला भी माना जाता है.</p><p>भारत ने ब्रिटेन से नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने की मांग भी की है. नीरव मोदी 2018 से ब्रिटेन में हैं.</p><p><strong>पीएनबी घोटाला</strong></p><p>2018 की शुरुआत में पंजाब नेशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया.</p><p>इस घोटाले में हीरा व्यापारी नीरव मोदी के अलावा उनकी पत्नी ऐमी, उनके भाई निशाल, और रिश्तेदार मेहुल चोकसी मुख्य अभियुक्त हैं.</p><p>बैंक का दावा था कि इन सभी अभियुक्तों ने बैंक के अधिकारियों के साथ साज़िश रची और बैंक को नुकसान पहुंचाया.</p><p>पंजाब नेशनल बैंक ने जनवरी में पहली बार नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और उनके साथियों के ख़िलाफ़ शिकायद दर्ज कराई. इस शिकायत में उन पर 280 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया गया था.</p><p>14 फ़रवरी को आंतरिक जांच पूरी होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इस फ़र्ज़ीवाड़े की जानकारी दी.</p><p>ये भारत का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला था. इस मामले में नीरव मोदी और चोकसी अभियुक्त हैं. </p><figure> <img alt="मेहुल चोकसी" src="https://c.files.bbci.co.uk/14E46/production/_109547558_02fb7c91-613b-44e2-b551-91143004ce17.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p><strong>नीरव मोदी पर क्या हैं आरोप?</strong></p><p>पंजाब नेशनल बैंक ने साल 2018 में नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार मेहुल चौकसी के नेतृत्व वाले ज्वैलरी समूहों पर फ़र्ज़ी बैंक गारंटी के ज़रिए क़र्ज़ लेने और धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए थे.</p><p>लेकिन ये आरोप सार्वजनिक होने से पहले ही दोनों ने गुपचुप तरीके से भारत छोड़ दिया था.</p><p>हांलाकि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने भ्रष्टाचार के सभी आरोपों को खारिज किया है.</p><p><strong>कौन हैं नीरव मोदी?</strong></p><p>नीरव मोदी भारत के चर्चित हीरा कारोबारी हैं. वे 2.3 अरब डॉलर की ज्वेलरी डिजाइनर कंपनी फ़ायरस्टार डायमंड के संस्थापक हैं और उनके ग्राहकों में दुनिया के जाने-माने लोग शामिल हैं.</p><figure> <img alt="नीरव मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/10026/production/_109547556_f04de049-22fb-41b8-be01-58f1a489e5b7.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>नीरव डायमंड का कारोबार करने वाले परिवार से आते हैं और बेल्जियम के एंटवर्प शहर में उनका पालन-पोषण हुआ है.</p><p>युवा उम्र से ही उनकी दिलचस्पी आर्ट और डिजाइन में थी और वो यूरोप के अलग-अलग म्यूज़ियम में आते-जाते थे.</p><p>इसके बाद भारत में जाकर बसने और डायमंड ट्रेडिंग बिज़नेस के सभी पहलुओं की ट्रेनिंग लेने के बाद साल 1999 में उन्होंने फ़ायरस्टार की नींव रखी.</p><p>ये एक डायमंड सोर्सिंग और ट्रेडिंग कंपनी है. साल 2008 में नीरव के एक करीबी दोस्त ने उन्हें ईयररिंग बनाने को कहा.</p><p>साल 2010 में वो क्रिस्टी और सॉदबी के कैटालॉग पर जगह बनाने वाले पहले भारतीय ज्वेलर बने. साल 2013 में वो फ़ोर्ब्स लिस्ट ऑफ़ इंडियन बिलिनेयर में आए और तब से अपनी जगह बनाए हुए हैं.</p><p>नीरव मोदी कंपनी के आभूषण केट विंस्लेट, रोज़ी हंटिंगटन-व्हाटली, नाओमी वॉट्स, कोको रोशा, लीज़ा हेडन और ऐश्वर्या राय जैसे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय स्टाइल आइकन पहनते हैं.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>:</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-48201270?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नीरव मोदी की ज़मानत याचिका फिर ख़ारिज</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47715911?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नीरव मोदी की खरीदी पेंटिंग्स 55 करोड़ रुपए में नीलाम</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-47510405?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">भारत से भागकर लंदन ही क्यों जाते हैं भगोड़े</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
जेल में ही रहेंगे नीरव मोदी, नहीं मिली ज़मानत
<figure> <img alt="नीरव मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/63E6/production/_109547552_5d13db2f-ef6c-4786-b508-c6ae62d64bee.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>लंदन की एक अदालत ने एक बार फिर भारत के हीरा कारोबारी नीरव मोदी की ज़मानत याचिका खारिज कर दी है. </p><p>पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की ओर से दायर ज़मानत याचिका की अर्जी पर बुधवार को ब्रिटेन में सुनवाई हुई. इससे पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement