नयी दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी आईओसीएल ने पश्चिमी रीजन के विभिन्न राज्यों के लिए तकनीकी तथा गैर तकनीकी अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार तय मानकों के मुताबिक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर है.
बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने गुजरात (11 पद), मध्य प्रदेश (35पद), छत्तीसगढ़ (05पद), गोवा (02पद) और दादरा और नगर हवेली (03 पद) के कुल 131 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगा है.
पद का विवरण तथा शैक्षणिक योग्यता
तकनीशियन अपरेंटिस (मैकेनिकल)- इस पद पर भर्ती के लिए जरूरी है कि उसने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 03 साल का डिप्लोमा किया हो.
तकनीशियन अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल)- तकनीशियन अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 50 फीसदी अंक के साथ 03 साल का डिप्लोमा किया हो.
तकनीशियन अपरेंटिस (इंस्ट्रूमेंटेशन)- इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फीसदी अंक के साथ 03 साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
तकनीशियन अपरेंटिस (सिविल)- इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ.
तकनीशियन अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स)– इस पद पर जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए जरूरी है कि उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में न्यूनतम 50 फीसदी अंक के साथ 03 साल का डिप्लोमा किया हो.
ट्रेड अपरेंटिस (फिटर)- इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का एनसीवीटी या एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित और पूर्णकालिक आईटीआई डिग्री होनी चाहिए. पद तथा शैक्षणिक योग्यता संबंधी अन्य जानकारियों के लिए आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट को देखें.
आयु सीमा: बता दें कि आईओसीएल ने पश्चिमी रीजन तकनीकी तथा गैर तकनीकी अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल तो वहीं अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष निर्धारित की है.
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा में 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न दिए जाएंगे जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा. प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा. अधिक जानकारी के लिए आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iocl.com/home.aspx को विजिट कीजिए.