27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PM Modi-ट्रंप की मुलाकात से पहले 44 अमेरिकी सांसदों ने लगायी गुहार, बहाल हो भारत का जीएसपी दर्जा

वाशिंगटन : अमेरिका के 44 सांसदों के एक समूह ने ट्रंप सरकार से सामान्य तरजीही व्यवस्था (जीएसपी) के तहत भारत का दर्जा फिर से बहाल करने की अपील की है. इस समूह में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टी के सांसद हैं. ट्रंप सरकार ने जून में जीएसपी के तहत लाभार्थी विकासशील देश के रूप में […]

वाशिंगटन : अमेरिका के 44 सांसदों के एक समूह ने ट्रंप सरकार से सामान्य तरजीही व्यवस्था (जीएसपी) के तहत भारत का दर्जा फिर से बहाल करने की अपील की है. इस समूह में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टी के सांसद हैं. ट्रंप सरकार ने जून में जीएसपी के तहत लाभार्थी विकासशील देश के रूप में भारत का दर्जा समाप्त कर दिया था. इससे भारत को अमेरिका के साथ व्यापार करने में तरजीह मिलती थी.

सांसदों ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर को लिखे पत्र में कहा कि यह तय किया जाना चाहिए कि इन मुद्दों से अमेरिकी उद्योगों के लिए बाजार पहुंच की लंबे समय से की जा रही मांग प्रभावित नहीं हो. एक खबर के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को ह्यूस्टन में मुलाकात करेंगे. इस दौरान जीएसपी समेत लंबे समय से लंबित पड़े व्यापार मुद्दों पर समझौते की घोषणा होने की उम्मीद है.

लाइटहाइजर को भेजे गये पत्र में जिम हाइम्स और रॉन एस्टेस के नेतृत्व में 26 डेमोक्रेट और 18 रिपब्लिकन सासंदों ने हस्ताक्षर किये हैं. यह भारत से आयातित उत्पादों पर जीएसपी का लाभ देने का पुरजोर समर्थन को दर्शाता है. जीएसपी के लिए गठबंधन के कार्यकारी निदेशक डैन एंथनी ने कहा कि कंपनियां सांसद को लगातार अमेरिका को डॉलर और नौकरियों के मोर्चे पर हो रहे नुकसान के बारे में बता रही हैं.

उन्होंने कहा कि यह पत्र दिखाता है कि संसद भारत का जीएसपी दर्जा बहाल करने और द्विपक्षीय व्यापार पर निर्भर रहने वाले घटक दलों की मदद करने के मजबूत और द्विपक्षीय समर्थन को दिखाता है. पत्र में सांसदों ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत के जीएसपी दर्जा को फिर से बहाल किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें