राजा नटवरलाल में अभिनेता इमरान हाशमी 420 की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे.
ये पहली इमरान हाश्मी की फिल्म है जिसे पूरा परिवार साथ बैठ के देख सकता है- ऐसा कहना है ख़ुद इमरान हाश्मी का.
80 के दशक में आई थी अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘नटवरलाल’ जिसमें अमिताभ का किरदार एक 420 का होता है.
लेकिन इमरान हाशमी का कहना है ये फ़िल्म वो नटवरलाल नहीं है, ये अलग तरह का 420 है.
इमरान हाशमी ने पिछले कुछ सालों से उन्होंने भट्ट कैंप के साथ फ़िल्में करना काफ़ी काम कर दिया है.
उन्होंने बताया, "मैंने भट्ट कैंप की बहुत सारी फ़िल्में रिजेक्ट की हैं क्योंकि मुझे लगता है कि उनमें कोई ड्रामा या इमोशनल कनेक्ट नहीं होता. लेकिन जब कुनाल ने मुझे ये कहानी सुनाई तब मुझे ये लगा कि इसमें एक इमोशनल कहानी है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)