10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12वीं पास विद्यार्थी बनें सेना में अधिकारी

बारहवीं की परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत खास होता है, क्योंकि अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए कॉलेजों में दाखिले इसी समय मिलते हैं. ऐसे विद्यार्थियों का लक्ष्य अब तक बिल्कुल साफ हो चुका होगा. अगर आपने साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास की है और सेना के साथ अपना भविष्य बनाने का […]

बारहवीं की परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत खास होता है, क्योंकि अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए कॉलेजों में दाखिले इसी समय मिलते हैं. ऐसे विद्यार्थियों का लक्ष्य अब तक बिल्कुल साफ हो चुका होगा. अगर आपने साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास की है और सेना के साथ अपना भविष्य बनाने का सपना संजोया है, तो नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और नेवल एकेडमी (एनए) एग्जामिनेशन-2 में शामिल होना एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है.

भारतीय सेना के साथ बेहतर भविष्य का सपना देखनेवाले युवाओं के लिए एनडीए और एनए परीक्षा-2 खास महत्व रखती है. यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है. पिछले दिनों इस परीक्षा की अधिसूचना जारी की गयी है. भारत की थल सेना, नौसेना या वायु सेना का हिस्सा बनने की इच्छा रखनेवाले युवा इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं.

क्या है एनडीए और एनए परीक्षा
यूपीएससी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सफल होनेवाले उम्मीदवारों को चार वर्ष का बीटेक डिग्री कोर्स करवाया जाता है. इसे पूरा करने के बाद विभिन्न सेनाओं में एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल शाखाओं में नियुक्ति प्रदान की जाती है.

कितनी हैं सीटें

नेशनल डिफेंस एकेडमी में कुल 320 सीटें हैं, जिसमें थल सेना में 208, नौसेना में 42 और वायु सेना में 70 सीटें हैं. इसके अलावा नेवल एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) में कुल 55 सीटें हैं. यानी इस परीक्षा से कुल 375 सीटों के लिए युवाओं का चयन होगा.

क्या है इसके लिए योग्यता
थल सेना के लिए : इस परीक्षा के लिए आवेदन करनेवाले आवेदकों का 12वीं पास होना जरूरी है.

वायु सेना, नौसेना और नेवल एकेडमी के 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए : आवेदकों का 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही इसमें फिजिक्स और मैथ्स होना अनिवार्य है.

इस परीक्षा का हिस्सा बनने के लिए आवेदकों की उम्र साढ़े 16 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके लिए सिर्फ पुरुष आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन का है तरीका
आवेदन ऑनलाइन करना है. इसके लिए आवेदक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें.

चयन प्रक्रिया
एनडीए और एनए की लिखित परीक्षा चयन का पहला स्तर होता है. इसे पास करनेवालों को साइकोलॉजिकल एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटेलीजेंस टेस्ट देना होता है. इसके बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाता है.

परीक्षा पद्धति
यह वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा है. परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पहला पेपर मैथ्स का और दूसरा जनरल एबिलिटी टेस्ट का. दोनों पेपर ढाई-ढाई घंटे के होते हैं. मैथ्स का पेपर 300 अंकों का होता है और जनरल एबिलिटी टेस्ट का 600 अंकों का. इस तरह से यह परीक्षा कुल 900 अंकों की होती है. अंगरेजी सेक्शन के सिवा बाकी दोनों पेपर हिंदी और इंगलिश दोनों भाषाओं में पूछे जाते हैं. परीक्षा में निगेटिव मार्किग भी है.

जरूरी जानकारियां

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 21 जुलाई, 2014

परीक्षा तिथि : 28 सितंबर, 2014

एसएसबी इंटरव्यू तिथि : जनवरी से अप्रैल, 2015

पता (एनडीए के लिए) : डायरेक्टरेट जनरल ऑफ रिक्रूटमेंटिंग, आर्मी हेडक्वाटर, वेस्ट ब्लॉक -3, आरके पुरम, नयी दिल्ली. 110066

पता (एनए के लिए) : नेवल हेडक्वाटर्स, डीएमपीआर, ओआइ एंड आर सेक्शन, रूम नंबर 204, ‘सी’ विंग, सेना भवन, नयी दिल्ली. 110011

आवेदन का लिंक :http://upsconline.nic.in/mainmenu2.php

विस्तार से जानने के लिए देखें : http://www.upsc.gov.in/exams/notifications/2014/nda2/NDA%20NA%20II%202014%20Eng.pdf

वेबसाइट :http://www.nda.nic.in/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें