11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी रोकने के लिए चार साल बाद फिर ऑफलाइन होगा क्लैट

चार वर्षों के अंतराल के बाद इस वर्ष क्लैट की परीक्षा फिर से ऑफलाइन माध्यम से होने वाली है. पिछली ऑनलाइन परीक्षा में हुई गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए इस बार आयोजकों ने पुनः ऑफलाइन परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. परीक्षा ऑफलाइन होने से गड़बड़ी की संभावना भी कम हुई है. इससे उन […]

चार वर्षों के अंतराल के बाद इस वर्ष क्लैट की परीक्षा फिर से ऑफलाइन माध्यम से होने वाली है. पिछली ऑनलाइन परीक्षा में हुई गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए इस बार आयोजकों ने पुनः ऑफलाइन परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. परीक्षा ऑफलाइन होने से गड़बड़ी की संभावना भी कम हुई है. इससे उन छात्रों को विशेष लाभ हुआ है जो ग्रामीण परिवेश से आते हैं और जो कंप्यूटर फ्रेंडली नहीं हैं.

26 मई को होगा परीक्षा का आयोजन : क्लैट 2019 की परीक्षा इस बार 26 मई को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. पिछले वर्षों की परीक्षा से भिन्न इस बार परीक्षा का आयोजन कोई एक विश्वविद्यालय द्वारा न आयोजित होकर सभी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ द्वारा आयोजित की जा रही है. इस संघ का मुख्यालय बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में है. इस परीक्षा में देश भर के 19 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं जिसमें लगभग तीन हजार सीटें हैं.

अंग्रेजी का रखें ख्याल : क्लैट की परीक्षा का प्रारूप पिछले वर्ष के समान ही है. जिसमें दो सौ अंकों के दो सौ प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा परंतु गलत उत्तर पर .25 अंक काट लिए जायेंगे. परीक्षा में 40 अंकों की अंग्रेजी, 40 की रीजनिंग, 20 अंकों का गणित, 50 अंकों का सामान्य अध्ययन एवं 50 अंकों का लीगल रीजनिंग पूछा जायेगा. परीक्षा की अवधि केवल दो घंटों की होगी. इसलिए समय का ध्यान रखते हुए प्रश्नों का उत्तर देना प्राथमिकता होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें