10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी बनने का साकार करें सपना

भारतीय नौसेना योग्य और इच्छुक युवाओं को कमीशंड अफसर बनने का एक मौका दे रही है. इसके लिए इंजीनियरिंग डिग्री धारक या अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे प्रतिभावान छात्र, यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम (यूइएस) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी उन युवाओं में से हैं, जो राष्ट्र की सेना में शामिल […]

भारतीय नौसेना योग्य और इच्छुक युवाओं को कमीशंड अफसर बनने का एक मौका दे रही है. इसके लिए इंजीनियरिंग डिग्री धारक या अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे प्रतिभावान छात्र, यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम (यूइएस) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी उन युवाओं में से हैं, जो राष्ट्र की सेना में शामिल होने की इच्छा रखते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका होगा. आइए जानें इसके बारे में विस्तार से..

भारतीय नौसेना विभिन्न तरीकों से कमीशंड अधिकारी के रूप जुड़ने का मौका देती है. एक ओर 12वीं पास छात्र अधिकारी बनने का सपना पूरा कर सकते हैं, तो दूसरी ओर स्नातक पास विद्यार्थी भी अधिकारी के रूप भारतीय नौसेना से जुड़ सकते हैं.

इन दिनों भारतीय नौसेना ने यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम (यूइएस) के अंतर्गत कमीशंड अधिकारी बनने का मौका दिया है. इस पाठ्यक्रम की शुरुआत जून, 2015 से हो रही है. इसके अंतर्गत भारतीय नौसेना में कार्यकारी (जीएस) में स्थायी कमीशन (पीसी) और कार्यकारी व तकनीकी शाखाओं में अल्प सेवा कमीशन (एसएससी) प्रदान किया जाता है.

कैसे करें आवेदन
आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. इसके लिए भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें. योग्य आवेदक एक शाखा / कैडर से अधिक के लिए पात्र हो सकते हैं, फिर भी वे केवल एक ही आवेदन जमा करें.

चयन का तरीका
जिन आवेदकों का आवेदन स्वीकार किया जायेगा, उन्हें नेवल कैंपस सेलेक्शन टीम को इंटरव्यू देना होगा. चयनित उम्मीदवारों को कैंपस इंटरव्यू के दौरान दिसंबर, 2014 से अप्रैल, 2015 के बीच बेंगलुरु, भोपाल, कोयंबटूर, विशाखापट्टनम में एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा.

परीक्षा पद्धति
एसएसबी साक्षात्कार में सबसे पहले ऑफिसर इंटेलीजेंट्स रेटिंग, पिर परसेप्शन और परिचर्चा टेस्ट (पीपीडीटी) का आयोजन किया जाता है. इसे प्रथम चरण के रूप में जाना जाता है. इसे पास करनेवालों को दूसरे चरण में प्रवेश मिलेगा. दूसरे चरण के टेस्ट में मनोविज्ञानिक परीक्षण, ग्रुप टास्क, ग्रुप डिस्कशन और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल है. एसएसबी की अवधि पांच दिनों की होगी. इसमें सफल होने के बाद नजदीकी मिलिट्री हॉस्पिटल में लगभग पांच दिनों की अवधि के लिए विशेष चिकित्सा परीक्षण के लिए जाना होगा. एसएसबी में पायलट और ऑब्जर्वर की प्रविष्टि के सफल उम्मीदवारों को क्रमश: एविएशन मेडिकल के बाद पीएबीटी और एविएशन मेडिकल देना होगा.

तैयारी का तरीका
एसएसबी साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन के लिए परीक्षार्थियों को सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षण पास करना होता है. इसमें आनेवाली शारीरिक टास्क के लिए बराबर शरीरिक अभ्यास जरूरी है. इसके अलावा अन्य परीक्षाओं के लिए एकाग्रता के साथ धैर्य रखना जरूरी है. इसमें अपने रुख को साफ और त्वरित बनाने की आवश्यकता होती है. इन बिंदुओं को अपने में समाने के लिए निरंतर प्रयास जरूरी है.

मुख्य जानकारी

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 5 अगस्त, 2014

एसएसबी साक्षात्कार की तिथि : दिसंबर, 2014 से अप्रैल, 2015

वेबसाइट : www.nausenabharti.ni c.in

विस्तार से जानने के लिए देखें : http://ww w.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10701_17_1415b.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें