बर्दवान : भाजपा व माकपा ने तृणमूल पर बाहर के लोगो को इलाके में लाने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत पूर्व बर्दवान के जिलाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव की है. इसके अलावा ई-मेल से चुनाव आयोग को भी सूचित किया है. वहीं भाजपा समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए तृकां के खिलाफ बर्दवान थाने में शिकायत दर्ज कराया है.
Advertisement
मतदाताओं को दी धमकी, भाजपा माकपा ने डीएम से की शिकायत
बर्दवान : भाजपा व माकपा ने तृणमूल पर बाहर के लोगो को इलाके में लाने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत पूर्व बर्दवान के जिलाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव की है. इसके अलावा ई-मेल से चुनाव आयोग को भी सूचित किया है. वहीं भाजपा समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए तृकां के खिलाफ बर्दवान थाने […]
पूर्व बर्दवान जिले में सिर्फ खंडघोष विधानसभा केंद्र में सोमवार को मतदान नही हो रहा. वह क्षेत्र विष्णुपुर लोकसभा केंद्र के तहत आता है. इस इलाके के अलावा सभी सीमावर्ती इलाके को सील कर दिया गया है.
जिले में 35 जगहों पर नाका-चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद माकपा और भाजपा ने जिला प्रशासन से शिकायत कर बताया कि खंडघोष सहित विभिन्न इलाकों में बाहर के लोगों बुलाया गया है. माकपा का आरोप है कि मतदाताओं को बूथ स्लिप देने का काम बूथ लेबेल अफसर का है.
वहीं मंतेश्वर, गलसी, रायना, बर्दवान नगर आदि इलाको में बीएलो ने बूथ स्लिप प्रदान नहीं किया है. इसके बदले में दूसरे कई बूथ स्लिप दे दिया है. माकपा का आरोप है की तृकां समर्थक बाइक से इलाकों में घूमकर अपना प्रभाव दिखा रहे हैं. बर्दवान नगर के अलावा रायना के हिजलना, गलसी के रामगोपालपुर, मंतेश्वर के कुसुमग्राम, बर्दवान उत्तर के कुडमुन आदि इलाको में भी ऐसा किया जा रहा है.
रविवार को भतार के बालसिडांगा की आदिवासी महिलाओं ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप है कि शनिवार शाम तृणमूल के समर्थकों ने वोट देने पर दबाव डाला गया. पंचायत सदस्य बिप्लब सामंत ने बताया कि सभी लोग तृणमूल से जुड़े है, धमकी देने क्यों कोई जायेगा.
दूसरी ओर, बर्दवान नगर में 12 नंबर वार्ड के तृणमूल के पूर्व पालिका पार्षद अनंत पाल ओर उसके करीबी समर्थकों पर पार्टी के खिलाफ कार्य करने पर धमकी दी गयी.
भाजपा के दो समर्थक शांतनु राय और सुब्रत राय ने बर्दवान थाने में लिखित शिकायत की है कि शनिवार को परिवार पर हमला किया गया. एक गुमटी में तोड़फोड़ और कई स्थानीय लोगों से मारपीट का भी करने का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement