ब्राज़ील में खेले जा रहे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स ने पेनल्टी शूट आउट में कोस्टा रिका को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
निर्धारित समय और उसके बाद अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं.
पेनल्टी शूट आउट में नीदरलैंड्स के लिए वॉन पर्सी, रोबेन, श्नाइडर और कूयट ने गोल किए. कोस्टा रिका के लिए बोर्गेस, गोंज़ालेज़ और बोलानोस ने गोल किए लेकिन रूइज़ और यूमाना गोल करने में नाकाम रहे.
पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को मेज़बान ब्राज़ील का सामना जर्मनी से और दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स का सामना अर्जेंटीना से होगा.
नीदरलैंड्स इस विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)