ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय खिलाड़ी निक किरियोस ने पूर्व चैम्पियन स्पेन के रफ़ाएल नडाल को विंबलडन से बाहर कर दिया है.
चौथे दौर के मैच में किरियोस ने नडाल को 7-6, 5-7, 7-6, 6-3 से हराकर बड़ा उलटफेर किया.
किरियोस को विंबलडन में वाइल्ड कार्ड के ज़रिए प्रवेश मिला था.
किरियोस 1992 के बाद ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनकी रैंकिंग 100 (मौजूदा रैंकिंग 144) से भी ज़्यादा है और उन्होंने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में मात दी है.
महिलाओं के वर्ग में रूस की मारिया शरापोवा भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.
चौथे दौर के मैच में शरापोवा को जर्मनी की ऐंजलीक कैयरबर ने 7-6, 4-6, 6-4 से हराया.
दूसरी ओर पुरुष सिंगल्स में रोजर फ़ेडरर ने टॉमी रोब्रेडो को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप बीबीसी हिंदी से फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी जुड़ सकते हैं.)