<p>मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले अभिनेता आमिर खान ने कहा कि मैं किसी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करता हूं. </p><p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के ज़रिए कई फ़िल्मी कलाकारों से लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करने की अपील की है. </p><p>प्रधानमंत्री के चहेते कलाकारों की सूची में अभिनेता आमिर ख़ान का नाम भी शामिल है.</p><h1>चुनाव प्रचार के लिए बना हूँ ब्रांड एम्बेसडर</h1><p>आमिर हर साल की तरह इस बार भी अपने जन्मदिन के मौके पर पत्रकारों से मिले. </p><p>इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपका नाम भी शामिल हो रहा है प्रचार के लिए? </p><p>इस सवाल का जवाब देते हुए आमिर ख़ान ने कहा, "ये बात अच्छी और सही है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस प्रक्रिया से जुड़े हैं. नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री हैं और जब उन्होंने कुछ लोगों से अपील की है कि हम जनता से कहें कि वोट करें तो ये अच्छी बात है और ज़ाहिर है सेलिब्रिटीज का कहना काफी लोगों पर असर डालता है."</p><p>"ऐसा नहीं है कि सिर्फ मोदी जी ने मुझे पहली बार कहा हो. चुनाव आयोग ने भी मुझे कई बार ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर इस्तेमाल किया है ताकि मैं लोगों को कहूं कि आकर वोट करें. ये इस साल से नहीं बल्कि कई सालों से हो रहा है. मुझसे और कई कलाकारों से विनती की जाती रही है कि हम लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें. लेकिन मैं ये नहीं कहता कि आप इसको या उसको वोट दो." </p><hr /> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-46932193">जब सात दिन तक अमिताभ बच्चन ने मुंह नहीं धोया </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-43055167">मधुबाला-दिलीप कुमार की शादी क्यों नहीं हुई</a></li> </ul><hr /><p><strong>जनता को वोट देने </strong><strong>के लिए किया प्रेरित </strong></p><p>आमिर अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, "मैं यह नहीं बता सकता कि कैसे वोट करें, हर भारतीय स्मार्ट हैं. वो खुद सोचें और उसी तरह वोट करें जो उनके लिए क्या ज़रूरी हो. कैसा मुद्दा उनके लिए ज़रूरी है, यह उन्हें खुद सोचना होगा और यह उन्हीं पर आधारित है. यह आवश्यक है कि सभी टाइम निकालकर आगे आएं और अपना वोट डालें."</p><p>आमिर से पूछा गया कि क्या वो बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे तो इस पर आमिर ने कहा कि मैं किसी के लिए कोई प्रचार नहीं करता हूं.</p><hr /> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-46996316">कंगना ऐसा करने वाली पहली हीरोइन नहीं हैं</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-47451937"> नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी राजेश खन्ना को देखकर हैरान क्यों हो गए थे</a></li> </ul><hr /><h1>हमारी सोच इतनी छोटी नहीं</h1><p>आमिर ख़ान ने उस बात पर भी सफाई देते हुए कहा, "जब पिछले साल 23 अक्टूबर को दिल्ली में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इनमें मैं, राजकुमार हिरानी, आनंद एल राय, रितेश सिधवानी, सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे कुछ और लोग शामिल थे तो इस मुलाकात के बाद एक बड़ा विवाद ये उठा कि इस मुलाक़ात में किसी महिला को आमंत्रित नहीं किया गया? क्या महिला इतनी सक्षम नहीं? हमारी सोच इतनी छोटी कतई नहीं है. मुझे नहीं लगता कि पहली बार हम जब मिलने गए थे प्रधानमंत्री से तो जानबूझकर हम किसी महिला को नहीं लेकर गए थे. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है."</p><h1>मेरे लिए महिला और पुरुष एक सामान</h1><p>आमिर ने अपनी बात पर रोशनी डालते हुए कहा कि मैं उदाहरण के तौर पर बताना चाहता हूँ कि अगर मैं अपनी आने वाली फ़िल्म लाल सिंह चड्डा के लिए कुछ महत्वपूर्ण बात अपने निर्देशक अद्वैत चंदन और लेखक से करूँ तो मैं ये नहीं कहूंगा रुको पहले किसी एक महिला को बुलाओ क्योंकि मेरे लिए अतुल कुलकर्णी उस समय कोई महिला या पुरुष नहीं है वो एक लेखक है."</p><p>"अतुल एक पुरुष है इसलिए वो वहां हैं, ऐसा तो बिलकुल भी नहीं है. मेरे लिए पुरुष और महिला दोनों एक समान हैं और जब हम प्रधानमंत्री से मिलने गए थे तब भी यही था. मैं इस बात को मानता हूँ कि महिलाओं के आ जाने से हमारी क्रिएटिविटी और बढ़ जाती है लेकिन हम एक एजेंडा के साथ गए थे ज़ोया अख्तर इसका हिस्सा बन सकती थीं लेकिन वो बन नहीं पाईं."</p><p>"जो लोग उस वक़्त अपना वक़्त निकाल पाए, वो सभी जा सके. हम सभी का एक ही मुद्दा था फिल्मों को लेकर, और महिलाओं का शामिल ना हो पाना ये एक संयोग ही था. हमारी सोच ऐसी नहीं है और ना ही ये कोई सरकारी आधिकारिक घोषणा थी."</p><hr /> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-45822350">किससे पूछने के बाद फ़िल्म साइन करते हैं अमिताभ बच्चन</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46726983">कादर ख़ान नहीं रहे, कनाडा में ली अंतिम साँस</a></li> </ul><hr /><h1>लाल सिंह चड्ढा बनने के लिए तैयार आमिर</h1><p>पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ़्लॉप रही और इसका अफ़सोस खुद आमिर को भी है. </p><p>वो मानते हैं कि फ़िल्म की कहानी सही नहीं थी लेकिन अब उन्होंने अपने आने वाली फ़िल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. </p><p>अपनी नई फ़िल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया है, "मैं एक फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाला हूँ और इस फ़िल्म का नाम लाल सिंह चड्ढा होगा. मैं इस फ़िल्म में लीड रोल निभाऊंगा. बाकी स्टारकास्ट अभी तय नहीं है. मैं इस फ़िल्म में सिख का किरदार निभाउंगा. पहली बार किसी फ़िल्म में पगड़ी में दिखूंगा. इस फिल्म के लिए अगले छह महीने में 20 किलो तक वजन कम करना होगा जिसकी तैयारी मैं शुरू कर चुका हूँ."</p><p>इस फ़िल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने आमिर खान प्रोडक्शन की ज़ायरा वसीम स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का निर्देशन किया था. </p><p>फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी लिख रहे हैं. </p><p>ये अंग्रेजी फ़िल्म फॉरेस्ट गम्प (Forrest Gump) का हिंदी रीमेक है.</p><p>इस फ़िल्म के ऑफिशियल राइट्स भी खरीद लिए गए हैं. </p><p>हॉलीवुड की इस फ़िल्म में अभिनेता टॉम हैंक्स ने बेहतरीन किरदार निभाया था. साल 1986 में आये विंस्टन ग्रूम के उपन्यास पर ये आधारित है. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक </a><strong>और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
मैं किसी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करता: आमिर ख़ान
<p>मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले अभिनेता आमिर खान ने कहा कि मैं किसी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करता हूं. </p><p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के ज़रिए कई फ़िल्मी कलाकारों से लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करने की अपील की है. </p><p>प्रधानमंत्री के चहेते कलाकारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement