मुजफ्फरपुर : सीआईडी के डीआईजी शनिवार को अहियापुर थाने पहुंच कांडों की समीक्षा की. थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से कई बिंदुओं पर जानकारी ली. साथ ही थाना क्षेत्र में हुए विभिन्न हत्याकांड से संबंधित केस की फाइल व लंबित कांडों की फाइल भी देखी. केस का चार्ज नहीं सौंपने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी.
इस दौरान नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन भी मौजूद रहे. बताया जाता है कि अहियापुर थाने में औसतन प्रति वर्ष 15- 20 हत्या का केस दर्ज किया जाता है. उन्होंने समीक्षा के दौरान पिछले पांच साल में थाने में दर्ज हत्या के कुल 85 मामलों की फाइल देखी. उन्होंने बताया कि जिन कांड में हत्यारा अज्ञात होता है, वैसे केस में आरोपितों का सत्यापन करना जरूरी होता है.