15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहियापुर थाने की समीक्षा में सीआईडी को मिली गड़बड़ी

मुजफ्फरपुर : सीआईडी के डीआईजी शनिवार को अहियापुर थाने पहुंच कांडों की समीक्षा की. थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से कई बिंदुओं पर जानकारी ली. साथ ही थाना क्षेत्र में हुए विभिन्न हत्याकांड से संबंधित केस की फाइल व लंबित कांडों की फाइल भी देखी. केस का चार्ज नहीं सौंपने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई […]

मुजफ्फरपुर : सीआईडी के डीआईजी शनिवार को अहियापुर थाने पहुंच कांडों की समीक्षा की. थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से कई बिंदुओं पर जानकारी ली. साथ ही थाना क्षेत्र में हुए विभिन्न हत्याकांड से संबंधित केस की फाइल व लंबित कांडों की फाइल भी देखी. केस का चार्ज नहीं सौंपने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

इस दौरान नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन भी मौजूद रहे. बताया जाता है कि अहियापुर थाने में औसतन प्रति वर्ष 15- 20 हत्या का केस दर्ज किया जाता है. उन्होंने समीक्षा के दौरान पिछले पांच साल में थाने में दर्ज हत्या के कुल 85 मामलों की फाइल देखी. उन्होंने बताया कि जिन कांड में हत्यारा अज्ञात होता है, वैसे केस में आरोपितों का सत्यापन करना जरूरी होता है.

इसको लेकर उन्होंने थानेदार समेत थाने में मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देश दिया. थाना क्षेत्र के संवेदनशील जगह जहां लगातार अज्ञात शव मिल रहे हैं, वहां नियमित गश्ती करने का निर्देश दिया है. चर्चा यह भी है कि समीक्षा बैठक के दौरान कांट्रैक्ट किलिंग, प्रॉपर्टी डीलिंग के अलावा लूट व छिनतई में अत्यधिक हत्या होने की बात सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें