शोमैन राज कपूर के नाती अरमान जैन अब सैफ़ अली ख़ान द्वारा निर्मित फ़िल्म ‘लेकर हम दीवाना दिल’ में अरमान मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.
फ़िल्म के एक सीन के लिए अरमान को उनकी मां से थप्पड़ खाना था.
इस सीन को ठीक से फ़िल्माने के लिए अरमान को 200 थप्पड़ खाने पड़े.
फ़िल्म के डायरेक्टर आरिफ़ अली ने कहा कि जब तक ठीक टेक नहीं मिलता, वह थप्पड़ खाते रहेंगे.
‘लेकर हम दीवाना दिल’ 4 जुलाई को रिलीज़ होगी.
ऋतिक-कटरीना फिर साथ
ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ़ नज़र आएंगे सिद्धार्थ आनंद की फ़िल्म ‘बैंग-बैंग’ में.
फ़िल्म एक एक्शन थ्रिलर है और इसे प्रोड्यूस किया है फ़ॉक्स स्टार स्टूडियोज़ ने.
इससे पहले ऋतिक और कटरीना नज़र आए थे फ़िल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)