11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में टीएमसी के खिलाफ विपक्षी हुए एक

आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेस, माकपा और भाजपा एक जुट होकर पंचायत चुनाव लड़ रही है. यह आरोप मंगलवार को तृणमूल के वर्दवान जिला (शिल्पांचल) के कार्यकारी अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने न्यू सिनेमा मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में लगाया. श्री शिवदासन ने विरोधी प्रत्याशियों को पार्टी […]

आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेस, माकपा और भाजपा एक जुट होकर पंचायत चुनाव लड़ रही है. यह आरोप मंगलवार को तृणमूल के वर्दवान जिला (शिल्पांचल) के कार्यकारी अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने न्यू सिनेमा मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में लगाया.

श्री शिवदासन ने विरोधी प्रत्याशियों को पार्टी कर्मियों द्वारा दी जा रही धमकी को बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने कहा कि तृणमूल ने किसी भी दल के प्रत्याशी को कोई बाधा नहीं पहुंचायी है. विभिन्न दलों द्वारा पंचायत चुनाव में प्रत्याशी नहीं दिये जाने के कारण यह आरोप तृणमूल पर लगाया गया है. कई दिनों से नामांकन चल रहा है. यदि बीडीओ कार्यालय में नामांकन में बाधा पहुंचायी जा रही है, तो वे आसनसोल के एसडीएम कार्यालय में नामांकन कर सकते थे. फरीदपुर व पांडेश्वर तृणमूल ब्लॉक के अध्यक्षों पर माकपा द्वारा थाने में फरजी एफआइआर दर्ज कराये जा रहे है.

रानीगंज में पार्टी के एगरा पंचायत समिति की प्रत्याशी शिल्पी मंडल, नारायणकुड़ी ग्राम पंचायत के प्रत्याशी ममता बाउरी व बबलू गोप समेत चार कर्मियों के आवास पर माकपाइयों ने तोड़फोड़ की. दो तृणमूल कर्मी लापता है. मंगलवार दोपहर तृणमूल कर्मी मधाई बाउरी का शव खदान के पास से बरामद किया गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि माकपाइयों ने मधाई की हत्या कर शव फेंक दिया. पुलिस प्रशासन से इसकी न्यायिक जांच की मांग की जायेगी. पार्टी के महासचिव मुकुल राय को इन घटनाओं से अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं को पहले ही निर्देश दे रखा है कि वे पंचायत चुनाव में हिंसा का सहारा न ले. शांति पूर्वक पंचायत चुनाव लड़े.

उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम में तृणमूल व कांग्रेस जोट का गंठबंधन चल रहा है. कांग्रेस कोटे से कई एमएमआइसी, बोरो चेयरमैन समेत विभिन्न कमेटियों के चेयरमैन पद पर है. बोर्ड में रह कर बोर्ड का विरोध करना उचित नहीं है. यदि वे किसी मामले की जांच की मांग चाहते है, तो मेयर से इस बारे में बैठ कर बात करे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाने से पहले कांग्रेस पहले यह देख ले कि सोनिया गांधी समेत कई मंत्री भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में लिप्त है. तृणमूल के सपोर्ट के कारण ही कांग्रेस के कई पार्षद चुनाव जीते है.

एक वर्ष बाद नगर निगम चुनाव है, उस समय कांग्रेस अकेला चुनाव लड़ कर दिखाये. गठबंधन के कारण तृणमूल को काफी नुकसान हो रहा है. मौके पर जामुड़िया ब्लॉक एक के अध्यक्ष पूर्ण शशि राय, आसनसोल महकमा तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन अबू कौनेन सदाब आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें