<p>भारत-पाकिस्तान के बीच बुधवार को हुए हवाई हमले में भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनव वर्तमान पाकिस्तान के क़ब्जे में हैं और भारत ने उनकी सुरक्षित वापसी की मांग की है.</p><p>अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि वह भारतीय पायलट को रिहा करने को लेकर भारत से बातचीत को तैयार हैं.</p><p>पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट करके बताया कि जियो न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ”पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहा तनाव अगर विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने से कम होता है तो हम इसे लेकर बातचीत के लिए तैयार हैं.” </p><p><a href="https://twitter.com/HamidMirPAK/status/1101045037260029959">https://twitter.com/HamidMirPAK/status/1101045037260029959</a></p><p> उधर भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब करके इस पर अपना विरोध भी जताया था.</p> <ul> <li><strong>पढे़ं-</strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-47379060">भारतीय हमला: इमरान ख़ान के लिए कितनी बड़ी चुनौती?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47386441">क्या अभिनंदन को नचिकेता की तरह भारत लाया जा सकता है?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47381664">पाक सेना ने कहा, ‘हमने अपने बचाव में भारत पर हमला किया है'</a></li> </ul><p>इससे पहले, पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने नियंत्रण रेखा के पार आए भारत के दो लड़ाकू विमानों को मार गिराया है और दो पायलटों को गिरफ़्तार किया है. लेकिन बाद में कहा कि उसके कब्ज़े में सिर्फ़ एक भारतीय पायलट है.</p><p><strong>अभिनंदन कौन हैं?</strong></p><p>अभिनंदन भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर हैं. वो बुधवार को फाइटर प्लेन मिग 21 लेकर उड़े थे लेकिन हवाई मुठभेड़ में पाकिस्तानी एयरफ़ोर्स ने मार गिराया और पायलट को अपने क़ब्ज़े में ले लिया.</p><p>पाकिस्तानी सेना का कहना है कि अभिनंदन उसके पास हैं और वो पूरी तरह से ठीक हैं. </p><p>एक वीडियो में अभिनंदन को कुछ लोग पीटते हुए दिख रहे हैं. एक अन्य वीडियो में अभिनंदन की आंखों पर पट्टी है और वो कह रहे हैं, ”मेरा नाम विंग कमांडर अभिनंदन है. मेरा सर्विस नंबर 27981 है. मैं एक फ्लाइंग पायलट हूं और मैं हिन्दू हूं.”</p><p>एक और वीडियो में अभिनंदन चाय या कॉफी पी रहे हैं. उनसे कोई पूछ रहा है और वो जवाब दे रहे हैं. अभिनंदन इस वीडियो में कह रहे हैं कि उनके साथ बढ़िया व्यवहार किया जा रहा है और वो अगर भारत वापस आते हैं तब भी यही बात कहेंगे.</p><p>इस वीडियो में अभिनंदन ख़ुद को दक्षिण भारत का बता रहे हैं. उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वो शादीशुदा हैं तो इसके जवाब में उन्होंने हां कहा.</p><p>अभिनंदन के पिता भी एयरफ़ोर्स में ही थे और उनके भाई भी एयरफ़ोर्स में ही हैं. अभिनंदन 2004 में कमीशन्ड हुए थे.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप</strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi"> यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें</strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi"> फ़ेसबुक</a><strong>,</strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/"> ट्विटर</a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूबपर</a><strong> फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
#Abhinandan: भारतीय पायलट अभिनंदन की वापसी के लिए पाकिस्तान बातचीत को तैयार- पाक विदेश मंत्री
<p>भारत-पाकिस्तान के बीच बुधवार को हुए हवाई हमले में भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनव वर्तमान पाकिस्तान के क़ब्जे में हैं और भारत ने उनकी सुरक्षित वापसी की मांग की है.</p><p>अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि वह भारतीय पायलट को रिहा करने को लेकर भारत से बातचीत को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement