रांची: आशा लकड़ा रांची की नयी मेयर चुनी गयी हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नवीन प्रकाश लकड़ा को 14969 वोटों से हरा दिया. भाजपा समर्थित प्रत्याशी आशा लकड़ा को कुल 40941 वोट मिले. वहीं, नवीन लकड़ा को 25972 वोट मिले. शुक्रवार को पंडरा स्थित कृषि बाजार प्रांगण में मेयर चुनाव के लिए कुल 16 राउंड की मतगणना हुई. मतगणना के बाद रांची के उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने आशा लकड़ा के मेयर चुने जाने की घोषणा की. मेयर चुनाव के लिए 23 जून को मतदान हुआ था. कुल 1,27,965 मत पड़े थे.
पहले राउंड से ही आगे रही आशा: मतगणना के दौरान आशा लकड़ा पहले राउंड से ही आगे रही. पहले राउंड में उन्हें 3654 मत मिले. पहले राउंड में दूसरे स्थान पर 2219 वोट पाकर बरसा गाड़ी थी. पर आठवें राउंड के बाद नवीन लकड़ा दूसरे स्थान पर आ गये. अंतिम परिणाम आने पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पूर्व मेयर रमा खलखो चौथे स्थान पर रहीं. उन्हें कुल 11604 मत मिले.
सात प्रत्याशियों से अधिक मत नोटा को
मेयर चुनाव में नोटा को सात प्रत्याशियों से अधिक मत मिला. मतदान में शामिल लोगों में कुल 2.2 फीसदी वोटरों (2922 ) ने नोट का इस्तेमाल किया. नोटा से कम मत गगन कच्छप, गणोश लोहरा, पुष्पा कच्छप, माइकल लकड़ा, माधुरी लकड़ा, सुदामा खलखो व सुनील कुजूर को मिले.
नहीं होता जमानत जब्त
निकाय चुनाव में जमानत जब्त होने का कोई प्रावधान नहीं है. निकाय चुनाव में नामांकन के समय फीस के रूप में राशि ली जाती है. इस कारण चुनाव में किसी प्रत्याशी के जमानत जब्त होने का कोई प्रावधान नहीं है.
14 प्रत्याशी थे मैदान में
प्रत्याशी मत मिले
आशा लकड़ा 40491
नवीन प्रकाश लकड़ा 25972
बरसा गाड़ी 22534
रमा खलखो 11604
अजीत उरांव 5857
लोकेश खलखो 3334
दुर्गा मुंडा 3182
गगन कच्छप 2841
सुनील कुजूर 2037
माइकल एक्का 2009
माधुरी लकड़ा 1815
गणोश लोहरा 1046
सुदामा खलखो 1044
पुष्पा कच्छप 827
क्या हुआ भाई, कौन जीता?
रांची: ‘क्यों भई! क्या हाल है? कौन जीत रहा है? क्या, आशा जीत रही है. उनकी जीत तो निश्चित थी.’ कुछ इसी तरह का नजारा शुक्रवार को पंडरा स्थित मतगणना परिसर में देखने को मिला. एक ओर मतगणना का कार्य चल रहा था. वहीं दूसरी ओर मतगणना स्थल के बाहर कुछ समर्थक मोबाइल में व्यस्त नजर आ रहे थे. सारे लोग अपने लोगों को राउंड दर राउंड की स्थिति मोबाइल पर ही दे रहे थे. कुछ लोग तो मौके की तसवीर खींच कर व्हाट्स एप के जरिये लोगों को भेज रहे थे.जैसे-जैसे जीत का परिणाम आशा लकड़ा की तरफ आ रहा था वैसे-वैसे भाजपा समर्थक जुट रहे थे. लगभग 11.30 बजे अंतिम परिणाम आया. दिन के 11.15 बजे आशा लकड़ा अपने समर्थकों के साथ पंडरा स्थित मतगणना स्थल पहुंची. वहां पहुंचते ही अबीर-गुलाल उड़ने लगे. जिंदाबाद के नारे लगने लगे.
विधायक सीपी सिंह व विमला प्रधान भी पहुंची
जीत की घोषणा होते ही पंडरा स्थित मतगणना स्थल में भाजपा नेताओं का आना शुरू हो गया. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय सबसे पहले पहुंचे. इसके बाद विधायक सीपी सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. इनके आने के थोड़ी देर बाद पूर्व मंत्री विमला प्रधान भी पहुंची. गामा सिंह, सत्यनारायण सिंह, प्रवीण प्रभाकर,पुष्कर कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.