11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाइजीरिया: अबूजा में धमाके में 21 लोगों की मौत

राजधानी अबूजा में हुए बम धमाके में कई लोग घायल भी हुए हैं. नाइजीरिया की राजधानी अबूजा में एक व्यस्त बाज़ार में हुए धमाके में कम से कम 21 लोग मारे गए हैं. राजधानी के वुस इलाके में हुए ज़बरदस्त धमाके को कई मील दूर तक सुना गया. धमाके की वजह अभी तक साफ़ नहीं […]

Undefined
नाइजीरिया: अबूजा में धमाके में 21 लोगों की मौत 2

राजधानी अबूजा में हुए बम धमाके में कई लोग घायल भी हुए हैं.

नाइजीरिया की राजधानी अबूजा में एक व्यस्त बाज़ार में हुए धमाके में कम से कम 21 लोग मारे गए हैं.

राजधानी के वुस इलाके में हुए ज़बरदस्त धमाके को कई मील दूर तक सुना गया. धमाके की वजह अभी तक साफ़ नहीं है.

सेना और आपात सेवाओं को मौक़े पर भेजा गया है.

हालिया सालों में इस्लामी चरमपंथी समूह बोको हराम ने उत्तरी नाइजीरिया में कई बम धमाके किए हैं.

पुलिस प्रवक्ता ने पत्रकारों से कहा, "शुरुआती जांच के बाद हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि कम से कम 21 लोगों की मौत हुई है और 17 घायल हैं."

‘ज़बरदस्त धमाका’

एक चश्मदीद चियामाका ओहाम ने बीबीसी को बताया, "हमने एक बहुत तेज़ आवाज़ सुनी और पूरी इमारत हिल गई. लोग चिल्लाने और भागने लगे."

उन्होंने कहा, "हमने देखा कि धुआँ उठ रहा था और लोग ख़ून में लथपथ थे."

बीबीसी हौसा सेवा के संपादक मंसूर लिमान के मुताबिक धमाके के वक़्त इलाक़े में काफ़ी भीड़भाड़ थी.

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर खड़ी कई कारों में आग लग गई और इमारतों के शीशे टूट गए.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें