डोमचांच : बेहराडीह के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वाहन के तेज गति में होने के कारण हादसा हुआ.
रविवार सुबह करीब 10.30 बजे डोमचांच की ओर से आ रही मोटरसाइकिल व टाटा मैजिक (जेएच-10-एक्स2973) में बेहराडीह के पास टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार सिमरिया निवासी प्रकाश यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं श्याम लाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जाता है कि प्रकाश के भाई का रविवार को तिलक था. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहीं घटना के बाद वाहन छोड़ कर चालक फरार हो गया. वहान बोकारो का बताया जाता है.