बच्चो, फादर्स डे पर पापा को गिफ्ट देने और उनके दिन को खास बनाने के लिए तुमने बहुत-सी तैयारियां की होंगी. कुछ बच्चे थोड़ा कनफ्यूज भी होंगे कि क्या करें और कैसे करें?
इसके लिए तुमने इंटरनेट का सहारा भी लिया होगा. आज मैं तुम्हें कुछ ऐसे एप्लिकेशन के बारे में बताता हूं, जिनकी मदद से तुम फादर्स डे को खास बना सकते हो. ये एप गूगल प्ले पर उपलब्ध हैं और एंड्रायड को सपोर्ट करते हैं.
फादर्स डे फोटो फ्रेम : तसवीरें यादों को संजो कर रखती हैं. ऐसे में तसवीरों को सजाना अच्छा आइडिया हो सकता है. 16 एमबी के इस एप की मदद से तुम पापा की खुद के साथ या पूरे परिवार के साथ खींची तसवीर को फ्रेम में सजा कर बड़े आसानी से ऑनलाइन व्हाट्स एप, ट्विटर, पिकासा आदि पर शेयर कर सकते हो. इस एप को पांच में पांच स्टार मिले हैं.
शेल्फी पोस्ट कार्ड : जब से मोबाइल में फ्रंट कैमरा आया है. शेल्फी यानी खुद की तसवीर खुद ही खींचने का चलन आ गया है. इस एप की मदद से तुम पापा के साथ अपनी तसवीर को लगा कर पोस्ट कार्ड या ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हो और सोशल साइट या मैसेंजर पर शेयर कर सकते हो. इसे पांच में 4.3 स्टार यूजर्स ने दिये हैं. इसकी खासियत यह है कि इसमें कई डिजाइन के ग्रीटिंग ऑप्शन होने के बाद भी यह सिर्फ 2.8 एमबी का है.
फादर कोट : अगर तुम कुछ लिख कर पापा को इम्प्रेस करना चाहते हो और कुछ समझ नहीं आ रहा, तो यह एप अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमें कई प्रकार के थीम और कोट उपलब्ध हैं. कोट या मैसेज के साथ थीम लगा कर उसे और खूबसूरत तरीके से पेश किया जा सकता है. यह 1.9 एमबी का है और इसे पांच में 4.3 स्टार मिले हैं.
प्रस्तुति : सौरभ चौबे