वाशिंगटन : अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के पीछे सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान का हाथ है. द वाशिंगटन पोस्ट ने मामले से जुड़े लोगों के हवाले से शुक्रवार को यह खबर दी.
अमेरिका का यह आकलन सऊदी अरब के अभियोजक के विपरीत है, जिन्होंने एक दिन पहले इस नृशंस हत्या में वली अहद की संलिप्तता को खारिज किया था.
अखबार ने कहा कि सीआइए की जांच के अनुसार, सऊदी अरब के 15 एजेंट सरकारी विमान से इस्तांबुल पहुंचे थे और उन्होंने सऊदी अरब के दूतावास में खशोगी की हत्या की. इस बारे में पूछे जाने पर सीआइए ने टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया.
The United States' Central Intelligence Agency (CIA) has inferred that Saudi Arabia's Crown Prince Mohammed bin Salman ordered the killing of senior journalist Jamal Khashoggi
Read @ANI story | https://t.co/u588vL3jLH pic.twitter.com/ha35fcuuMX
— ANI Digital (@ani_digital) November 17, 2018
वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार खशोगी अपनी तुर्क मंगेतर से शादी करने के वास्ते आवश्यक दस्तावेज हासिल करने के लिए दूतावास गये थे.
सऊदी अरब के अभियोजक ने गुरुवार को अपनी नयी कहानी सुनाते हुए कहा था कि खशोगी को समझा-बुझाकर इस्तांबुल से वापस लाने के लिए 15 सदस्यीय दल गठित किया गया था, लेकिन अंतत: पत्रकार की हत्या कर दी गयी और उनके शव को टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया.
अखबार ने बताया कि सीआइए ने कई खुफिया सूत्रों को खंगाला, जिसमें वली अहद के भाई और खशोगी के बीच एक फोन कॉल भी शामिल है. वली अहद के भाई अमेरिका में सऊदी अरब के राजदूत हैं.
राजदूत ने दिवंगत पत्रकार से कथित तौर पर यहा कहा कि वह इस्तांबुल में दूतावास जाने पर सुरक्षित रहेंगे और उन्हें जिन दस्तावेजों की जरूरत है, वे मिलजायेंगे.
द वाशिंगटन पोस्ट ने एक अधिकारी के हवाले से कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने यह भी कहा कि वली अहद की भूमिका तय करते हुए वह उन्हें सऊदी अरब में ‘अगला शासक’ मानता है. यह तय है कि बिना उनकी जानकारी या संलिप्तता के यह नहीं हुआ.
सीआइए की जांच से अमेरिका और उसके मुख्य सहयोगी सऊदी अरब के बीच रिश्तों में और खटास आ सकती है.
इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन खशोगी की हत्या पर पर्दा डालने से बचने की जरूरत पर शुक्रवार को सहमत हुए.
तुर्की के राष्ट्रपति सूत्र ने दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद इसकी जानकारी दी. राष्ट्रपति के सूत्र ने कहा, ‘एर्दोआन और ट्रंप, जमाल खशोगी की हत्या में उसके सभी आयामों पर प्रकाश डालने पर सहमत हुए और मामले पर पर्दा डालने की किसी भी घटना को मंजूरी नहीं दी जायेगी.’