19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक PM इमरान खान की चेतावनी, भ्रष्ट नेता जायेंगे जेल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि देश के भ्रष्ट नेता अब जेल जायेंगे और मुल्क को कर्ज के जाल में फंसानेवाले नेताओं तथा अधिकारियों को अब पुराने पड़ चुके राष्ट्रीय मेल-मिलाप अध्यादेश (एनआरओ) जैसे किसी कानून से राहत नहीं मिलेगी. यह विवादित अध्यादेश अक्तूबर 2007 में तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि देश के भ्रष्ट नेता अब जेल जायेंगे और मुल्क को कर्ज के जाल में फंसानेवाले नेताओं तथा अधिकारियों को अब पुराने पड़ चुके राष्ट्रीय मेल-मिलाप अध्यादेश (एनआरओ) जैसे किसी कानून से राहत नहीं मिलेगी.

यह विवादित अध्यादेश अक्तूबर 2007 में तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की सरकार ने लागू किया था और इसके तहत सियासी लोगों के खिलाफ मामलों को खत्म कर दिया गया था. दो साल बाद 2009 में सुप्रीम कोर्ट ने इसे गैरकानूनी करार दे दिया था. खान बुधवार को लोगों को संबोधित करते हुए नकदी की समस्या से जूझ रहे पाकिस्तान को वित्तीय परेशानियों से निजात दिलाने के लिए अपनाये जा रहे प्रयासों की जानकारी दे रहे थे. उन्होंने देश की पूर्ववर्ती सरकारों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वे मुल्क को 30 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में फंसा गये हैं.

स्थानीय मीडिया के अनुसार इमरान खान ने कहा, वे हमसे एनआरओ चाहते हैं, मैं उन्हें संदेश देना चाहता हूं कि अपने कान खोलकर सुनें, अब किसी को एनआरओ नहीं मिलेगा. किसी भी भ्रष्ट इंसान को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने याद दिलाया कि देश ने उन्हें इस वादे पर चुना है कि वह भ्रष्ट लोगों को सलाखों के पीछे भेजेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक मुल्क से भ्रष्टाचार का समूल नाश नहीं हो जाता तब तक देश का कोई भविष्य नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें