27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uganda : भारी बारिश से नदी में उफान, मिट्टी और पानी के वेग में बह गये कई गांव, 41 लोगों की मौत

बुडुडा: पूर्वी युगांडा में एक नदी में आये उफान के कारण कम से कम 41 लोगों की मौत हो गयी. आपदा अधिकारियों और जीवित बचे लोगों ने बताया कि पानी और नदी के साथ बहकर आयी मिट्टी और पत्थर घरों में घुस गये हैं.कई गांव इसके वेग के साथ बह गये. पूर्वी बुडुडा जिला में […]

बुडुडा: पूर्वी युगांडा में एक नदी में आये उफान के कारण कम से कम 41 लोगों की मौत हो गयी. आपदा अधिकारियों और जीवित बचे लोगों ने बताया कि पानी और नदी के साथ बहकर आयी मिट्टी और पत्थर घरों में घुस गये हैं.कई गांव इसके वेग के साथ बह गये.

पूर्वी बुडुडा जिला में एक दिन पहले आयी आपदा में जीवित बचे लोगों और पीड़ितों को बचाने के लिए बचाव दल शुक्रवार देर रात तक काम में जुटा था. इस आपदा के बाद कई लोग लापता हैं. हालांकि, इनकी संख्या अभी ज्ञात नहीं है.

राहत, आपदा तैयारी और शरणार्थी मामलों के युगांडा के मंत्री हिलरी ओनेक ने बताया, ‘41 लोगों की जानगयी है, लेकिन बचावकर्मी अब भी तलाश करने के काम में लगे हैं. वे नदी तल क्षेत्र में अन्य शवों को ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.’

ओनेक ने बताया कि अभी तक 38 शव बरामद किये गये हैं. अलग-अलग अंग भी मिले हैं, जिससे लगता है कि ये तीन और लोगों के हो सकते हैं.

प्राकृतिक आपदा और संघर्ष से उबरने में समुदायों की मदद करने वाले एक संगठन के निदेशक नथान तुमुहमये ने बताया कि चार से पांच गांवों के प्रभावित होने की आशंका है.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि बुडुडा के इसी क्षेत्र में वरष 2010 में हुए ऐसे ही भू-स्खलन में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें