10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोगड़िया के भड़काऊ भाषण पर अदालत ने मांगी रिपोर्ट

गुजरात की एक अदालत ने पुलिस से विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के कथित मुस्लिम विरोधी भाषण पर रिपोर्ट मांगी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अदालत ने 15 दिनों के भीतर इस मामले में कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट बीडी गोस्वामी ने भावनगर के करंज पुलिस […]

Undefined
तोगड़िया के भड़काऊ भाषण पर अदालत ने मांगी रिपोर्ट 2

गुजरात की एक अदालत ने पुलिस से विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के कथित मुस्लिम विरोधी भाषण पर रिपोर्ट मांगी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अदालत ने 15 दिनों के भीतर इस मामले में कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है.

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट बीडी गोस्वामी ने भावनगर के करंज पुलिस थाने को विहिप नेता के कुछ दिन पहले भावनगर में दिए गए भड़काऊ भाषण के मामले में कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है.

अप्रैल में प्रवीण तोगड़िया ने कथित तौर पर भावनगर के एक हिंदु बहुल इलाक़े में लोगों से मुसलमान परिवार के घर पर ज़बरदस्ती क़ब्ज़ा करने के लिए कहा था.

एक स्थानीय निवासी असीम दरबान ने प्रवीण तोगड़िया के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है.

दरबान ने बाद में अदालत में याचिका दायर कर कार्रवाई की माँग की थी.

राजनीतिक विवाद

ये धाराएं धार्मिक समूहों के बीच नफ़रत फ़ैलाने और माहौल ख़राब करने से संबंधित हैं.

तोगड़िया ने कथित तौर पर अपने समर्थकों से मुसलमान परिवार द्वारा हिंदू बहुल इलाक़े में ख़रीदे एक घर पर ज़बरदस्ती क़ब्ज़ा करने का आह्वान किया था.

चुनावों के वक़्त आए तोगड़िया के इस बयान से राजनीतिक विवाद भी पैदा हो गया था और इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन भी माना गया था.

इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने भी स्थानीय प्रशासन को तोगड़िया पर कार्रवाई करने और जल्द से जल्द कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था.

आयोग के आदेश पर तोगड़िया के ख़िलाफ़ भावनगर में भी मामला दर्ज़ किया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें