वाशिंगटन : म्यांमार के सामाजिक कार्यकर्ता एवं औरोरा पुरस्कार से सम्मानित क्याव ला आंग ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अपनी 10 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए राहत कार्यों के लिए दान करेंगे. क्याव को यह पुरस्कार रोहिंग्या मुस्लिमों के साथ अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रदान किया गया था.
‘औरोरा ह्यूमनेटेरियन इनिशियेटिव’ (एएचआई) ने घोषणा की कि यह राशि तीन अंतरराष्ट्रीय संगठनों मेडेसिन्स सांस फ्रंटियर्स (एमएसएफ), द इंटरनेशनल कैथोलिक माइग्रेशन कमीशन (आईसीएमसी) और रोहिंग्या शरणार्थियों को चिकित्सकीय सहायता मुहैया करा रही एमईआरसीवाई मलेशिया के बीच वितरित की जायेगी.
एएचआई की स्थापना आर्मेनिया में हुए नरसंहार में बचे लोगों की ओर से की गयी थी. यह संगठन जरूरतमंद लोगों को मूलभूत मानवीय सहायता मुहैया कराता है.