27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु: सेफ़्टी ड्रिल के दौरान छत से धक्का देने से छात्रा की मौत

तमिलनाडु के एक कॉलेज में 19 साल की छात्रा की सेफ़्टी ड्रिल के दौरान मौत हो गई है. स्थानीय पुलिस ने इस मामले में ड्रिल कराने वाले ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर को गिरफ़्तार कर लिया है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक़ एन लोगोश्वेरी नाम की छात्रा को इमारत की छत से कूदने के लिए मजबूर किया गया गया, […]

तमिलनाडु के एक कॉलेज में 19 साल की छात्रा की सेफ़्टी ड्रिल के दौरान मौत हो गई है.

स्थानीय पुलिस ने इस मामले में ड्रिल कराने वाले ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर को गिरफ़्तार कर लिया है.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक़ एन लोगोश्वेरी नाम की छात्रा को इमारत की छत से कूदने के लिए मजबूर किया गया गया, नीचे दूसरे छात्रों ने नेट पकड़ा हुआ था. पुलिस के मुताबिक लोगोश्वरी कूदने के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन इंस्ट्रक्टर ने उनको धक्का दे दिया.

लोगोश्वरी पहले फ्लोर की छत से टकरा गईं और उन्हें काफ़ी चोट लगी. इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अभ्यास के लिए मंजूरी नहीं ली गई

इस वीडियो में ये नज़र आ रहा है कि लोगोश्वरी का संतुलन बिगड़ा और उनका सिर पहले फ़्लोर की फर्श से टकराया है.

पत्ते पर लिखी ये कौन सी रहस्यमयी लिपि है

दक्षिण भारत के लोग उत्तर भारतीयों पर क्यों करते हैं शक?

हादसे के तुरंत बाद ही कॉलेज अधिकारी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाते हैं, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने कॉलेज प्रशासन के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज कर लिया है. स्थानीय अधिकारी हरिहरन ने बीबीसी तमिल से बताया, "कॉलेज ने ऐसी किसी ट्रेनिंग के लिए मंज़ूरी नहीं ली थी, ये क़ानून के ख़िलाफ़ है. ऐसे अभ्यास के लिए स्कूल और कॉलेज को पहले मंज़ूरी लेनी होती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रेनर को गिरफ़्तार कर लिया है."

हालांकि कॉलेज प्रशासन ने अभी तक इस हादसे पर कोई बयान जारी नहीं किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें