7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर से आना मेरी मरजी

देर से आना बॉलीवुड स्टार्स की आदत में शुमार है. जो जितना देर से आता है, वह उतना बड़ा स्टार है. हाल में भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री ने मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग का नया नियम लागू किया है. इसके मुताबिक कलाकार शूटिंग पर देरी से पहुंचते हैं, तो मेहनताने में कटौती की जायेगी. मगर बॉलीवुड में मरजी […]

देर से आना बॉलीवुड स्टार्स की आदत में शुमार है. जो जितना देर से आता है, वह उतना बड़ा स्टार है. हाल में भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री ने मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग का नया नियम लागू किया है. इसके मुताबिक कलाकार शूटिंग पर देरी से पहुंचते हैं, तो मेहनताने में कटौती की जायेगी. मगर बॉलीवुड में मरजी तो सिर्फ सुपर स्टार्स ही चलाते हैं. उर्मिला कोरी की रिपोर्ट.

गोविंदा : हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन फिल्मों से छानेवाले अभिनेता गोविंदा निजी जिंदगी में लेटलतीफ नंबर वन हैं. वह शूटिंग में अक्सर दो-तीन घंटे लेट ही रहे हैं. उनकी लेटलतीफी के ढेरों किस्से हैं. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के सेट पर अमिताभ बच्चन ने गोविंदा को दो टूक शब्दों में यहां तक कह दिया था कि जब वह घर से निकलें, तो उन्हें बता दिया करें ताकि उन्हें सेट पर इंतजार में वक्त न बरबाद करना पड़े. मणिरत्नम की फिल्म रावण के सेट पर उनके लिए ऐश्वर्या, अभिषेक को घंटों इंतजार करना पड़ता था. जब गोविंदा का रवैया नहीं बदला, तो आखिर में मणिरत्नम ने उनका रोल ही काट-छांट कर छोटा कर दिया. हालांकि खबर है कि इन दिनों गोविंदा थोड़ी-बहुत वक्त की कदर करने लगे हैं.

सलमान खान : ‘पार्टनर’ में गोविंदा के साथ सल्लू लेटलतीफी में उनके पार्टनर रहे हैं. यह बात सलमान के भाई अरबाज खान भी मानते हैं. यह भी जरूर कहते हैं कि एक बार भाई आ गये, तो काम में उन्हें रात-दिन की परवाह नहीं होती. सलमान को सुबह का शूटिंग शेडय़ूल बिल्कुल पसंद नहीं. यह बात हर निर्माता-निर्देशक जानते हैं. सो, उन्हीं के अनुसार वे टाइमिंग रखते हैं. सलमान ने कैटरीना को फिल्म बॉडीगार्ड के गीत ‘आ गया है बॉडीगार्ड’ के लिए पांच घंटे से अधिक इंतजार करवाया था. वे इंटरव्यू के लिए पत्रकारों को भी घंटों इंतजार करवाते हैं. अगर देर से आने पर कोई सवाल उठाये, तो साफ कहते हैं कि उन्होंने किसी को रुकने के लिए तो नहीं कहा था.

शाहरुख खान : सलमान खान के प्रतिद्वंदी शाहरुख खान इस मामले में थोड़े बेहतर हैं. वह देर से आते हैं, तो माफी मांगना नहीं भूलते. सेट पर एक-दो घंटे देरी से पहुंचनेवाले शाहरुख अक्सर इंटरव्यू के लिए 4-5 घंटे देरी से आने के लिए मशहूर हैं. फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के समय इंटरव्यू का समय रात आठ बजे तय था, लेकिन किंग खान 12 बजे पहुंचे. खास है कि यह इंटरव्यू शाहरुख के बंगले मन्नत में ही था. इसके बावजूद शाहरुख ने मीडिया के लोगों को घंटों इंतजार करवाया.

जब देव आनंद-दिलीप साहब को करना पड़ा इंतजार

1955 में निर्माता-निर्देशक एसएस वसन की फिल्म इंसानियत की शूटिंग के वक्त अभिनेता दिलीप कुमार और देव आनंद अक्सर सेट पर देर से आते थे. निर्देशक वसन काफी परेशान थे, क्योंकि उनकी वजह से क्रू को लंबा इंतजार करना पड़ता था. ऐसे में वसन ने एक रास्ता निकाला. अगले दिन जब देव आनंद और दिलीप साहब देर से पहुंचे, तो उन्होंने उनका एक भी शॉट नहीं लिया. उन्हें बिठाए रखा और शोभना समर्थ, बीना राय के साथ शूटिंग करते रहे. दोनों स्टार्स को अपनी गलती का एहसास हुआ कि इसी तरह उनकी वजह से बाकी टीम को भी इंतजार करना पड़ता होगा. इसके बाद दोनों स्टार्स समय पर आने लगे.

वक्त की कदर करते हैं ये स्टार्स

आमिर खान, रेखा, विद्या बालन, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा वे चुनिंदा सितारे हैं, जो वक्त के बहुत पाबंद हैं. चाहे फिल्म की शूटिंग हो, प्रोमोशन हो या इंटरव्यू, ये ठीक समय पर पहुंचते हैं. वहीं समय की पांबदी का ध्यान सबसे ज्यादा महानायक अमिताभ बच्चन रखते हैं. वे सेट पर सबसे पहले पहुंचते हैं. कई बार तो ऐसा भी वाकया हुआ कि अमिताभ ने खुद स्टूडियो का गेट खोला. हाल ही में अपने मेकअप मैन दीपक सावंत की फिल्म लीडर के फस्र्ट लुक लांच पर जब ट्रैफिक की वजह से उन्हें देर हो रही थी तो बॉडीगार्ड के साथ पैदल ही उन्होंने होटल का रास्ता तय किया और समय पर पहुंचे. उनकी इस अदा के सभी कायल हैं.

अभिनेत्रियां भी पीछे नहीं

लेटलतीफी के मामले में बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी पीछे नहीं हैं. बड़बोली सोनम कपूर फिल्म थैंक यू से लेकर मौसम तक की शूटिंग में कई बार अपनी लेटलतीफी की वजह से सबकी नजरों में बनी रहीं. कई बार उनकी आलोचना भी हुई. नवाब सैफ अली खान की तरह उनकी बेगम करीना भी वक्त की पाबंद नहीं हैं. उनके लिए तीन-चार घंटे लेट होना तो मामूली बात है. ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने फिल्म उंगली की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी को तो परेशान ही कर दिया था. मल्लिका शेरावत और सुष्मिता सेन के पास फिल्में भले ही नहीं हैं, लेकिन उनकी सुपर स्टार्सवाली आदत से सभी परेशान हैं.

देर से आकर भी छा जाते थे हरि भाई

बीते दौर के कुछ स्टार्स का भी यही हाल रहा था. इनमें संजीव कुमार उर्फ ‘हरि भाई’ का नाम ज्यादा मशहूर था. इंडस्ट्री में उनका नाम ही पड़ गया- ‘हरि भाई लेटलतीफ’. उनके साथ काम कर चुके गीतकार-निर्देशक गुलजार की मानें तो अक्सर उनकी फिल्म की हीरोइनें हरि भाई के इस आदत से परेशान रहती थीं. हालांकि सभी यह भी कहते थे कि हरि भाई इतने स्वाभाविक अभिनेता थे कि चाहे जब भी वे सेट पर आते, एक टेक में ही सीन ओके हो जाता. यह देख अभिनेत्रियों का गुस्सा भी काफूर हो जाता. वाकई हरि भाई को सीन समझने और उसमें परफॉर्म करने में समय नहीं लगता था. वह तभी री-टेक करवाते, जब उन्हें लगता कि सीन को और अच्छे से किया जा सकता है. 70 के दशक के सुपर स्टार राजेश खन्ना स्टारडम के लिए जाने जाते हैं. सेट पर वह अपने मन मुताबिक टाइम पर आते और जाते थे. सुबह के शूट पर वह दोपहर के तीन बजे तक पहुंचते थे. फिर भी कोई उनसे कुछ पूछने या कहने की हिम्मत नहीं करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें