विश्व में निरंतर बढ़ रही आबादी के दबाव एवं रहने के लिए कम हो रही जगह को ध्यान में रखते हुए फ्रांस सरकार ने शोधकर्ताओं के साथ मिलकर प्रशांत महासागर में तैरता हुआ शहर बनाने का निर्णय लिया है. दक्षिणी प्रशांत महासागर में बनने वाला यह शहर विश्व का पहला तैरता हुआ शहर होगा. फ्रांस सरकार ने इसके निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. दक्षिणी प्रशांत महासागर में 118 द्वीपों का एक समूह है. यहां पर स्थित है ताहिती द्वीप. इसी द्वीप पर तैरता हुआ शहर बसाया जा रहा है.
फ्रेंच सरकार ने वर्ष 2022 तक यहां लगभग 250 से 300 लोग बसाने का निर्णय लिया है. सरकार का मानना है कि वर्ष 2050 तक यहां हजारों लोग बसाये जा सकेंगे. इस शहर के निर्माण हेतु ऐसा डिजाइन तैयार किया गया है कि इसके एक बार पूरी तरह से निर्माण के बाद अगले 100 वर्षों तक इसमें किसी भी प्रकार का निर्माण न किया जा सके.
इस तैरते हुए शहर में खेती, स्वास्थ्य देखभाल, मेडिकल रिसर्च सेंटर, टिकाऊ ऊर्जा देने वाले पावर हाउस इत्यादि होंगे. इसके अलावा यहां होटल, रेस्तरां एवं दफ्तरों को निर्माण किया जायेगा. इस पहले तैरते हुए शहर की स्थापना हेतु फ्रांस की पॉलीनेशिया सरकार और सेस्टेडिंग इंस्टीट्यूट के बीच जनवरी, 2017 में समझौता हुआ था.