नैरोबी : केन्या में एक बांध के टूटने से कई घर तबाह हो गये और कम से कम 41 लोगों की मौत हो गये. इससे सैकड़ों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए. पुलिस ने कहा कि मरनेवालों में कम से कम 20 बच्चे शामिल हैं.
नाकुरू कांउटी के सोलाई में बुधवार रात पटेल बांध टूटने के बाद पानी सैकड़ों घरों में घुस गया. रोंगाई के पुलिस प्रमुख जोसेफ कियोको ने कहा, ‘कई लोग लापता हैं. यह आपदा है.’ केन्या के अधिकारियों के अनुसार, मार्च से मूसलाधार बारिश के बाद आयी बाढ़ में करीब 170 लोगों की मौत हो चुकी है. क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख गिडेयान किबुनजाह ने कहा कि बांध के पानी में करीब पूरा गांव बह गया. करीब दो किलोमीटर तक घरों में पानी भर गया. उन्होंने कहा कि तलाश एवं राहत अभियान जारी है तथा कई और शव निकाले गये हैं. फिलहाल मृतकों की संख्या 32 है और कई लापता हैं. अधिकारियों ने कहा कि करीब 40 लोगों को गुरुवार की सुबह कीचड़ से निकाल कर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. केन्या रेड क्रास और नाकुरू काउंटी आपदा प्रबंधन टीमों ने यह अभियान चलाया.