<p>चीन के शानशी प्रांत में एक स्कूल के बाहर एक हमलावर ने सात छात्रों की जान ले ली. चाकू से किए गए हमले में 12 अन्य छात्र घायल हो गए. मरने वालों में पांच छात्राएं और दो छात्र हैं. </p><p>पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया है. </p><p>अधिकारियों के मुताबिक ये घटना मिज़ा काउंटी के एक सैकेंड्री स्कूल के पास की है. सभी छात्र स्कूल से घर लौट रहे थे. </p><p>चीन के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध हमलावर का सरनेम झाओ है और वो इसी स्कूल का पूर्व छात्र था. उसकी उम्र 28 साल बताई गई है. </p><p>बीबीसी के स्टीफन मैक्डॉनेल के मुताबिक शुरुआती जांच से जानकारी हुई है कि संदिग्ध हमलावर जब स्कूल में तीसरे साल का छात्र था (इस कक्षा के छात्रों की औसत उम्र 13 से 14 साल होती है) तब उसे परेशान किया गया था और वो बदला लेना चाहता था. </p><p>सोशल मीडिया में पोस्ट की गई तस्वीरों में कई छात्र ज़मीन पर लेटे हुए नज़र आ रहे हैं और उनके इर्द-गिर्द भीड़ जमा है. घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. </p><p>हालिया बरसों में चीन में चाकू से हुए हमले चर्चा में रहे हैं. </p><p>साल 2010 से 2012 के बीच स्कूलों में हुए हमलों में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और सौ से ज़्यादा लोग घायल हुए थे. </p><p>मार्च 2015 में तीन लोगों को कूनमिंग स्टेशन पर हुए हमले का दोषी ठहराया गया था और उन्हें मौत की सज़ा दी गई थी. इस हमले में 29 लोगों की मौत हो गई थी. </p><p>जुलाई 2017 में शेनजन की एक सुपरमार्केट में हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी और नौ घायल हुए थे. </p><p>इस साल फरवरी में राजधानी बीजिंग में एक हमलावर ने चाकू से हमलाकर एक महिला की जान ले ली थी. इस हमले में 12 अन्य लोग घायल हो गए थे.</p><p>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a> करें. आप हमें<a href="https://www.facebook.com/bbchindi"> फ़ेसबुक</a> और <a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</p>
BREAKING NEWS
चीन में सात छात्रों की चाकू मारकर हत्या
<p>चीन के शानशी प्रांत में एक स्कूल के बाहर एक हमलावर ने सात छात्रों की जान ले ली. चाकू से किए गए हमले में 12 अन्य छात्र घायल हो गए. मरने वालों में पांच छात्राएं और दो छात्र हैं. </p><p>पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया है. </p><p>अधिकारियों के मुताबिक ये घटना मिज़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement