11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में तूफ़ान से 11 की मौत, जनजीवन प्रभावित

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसपास के इलाक़ों में मंगलवार शाम अचानक आए तेज़ तूफ़ान की वजह से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है. कोलकाता में मौजूद बीबीसी संवाददाता अमिताभ भट्टासाली को आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष ने इन मौतों की जानकारी दी है. आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के मुताबिक चार […]

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसपास के इलाक़ों में मंगलवार शाम अचानक आए तेज़ तूफ़ान की वजह से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है.

कोलकाता में मौजूद बीबीसी संवाददाता अमिताभ भट्टासाली को आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष ने इन मौतों की जानकारी दी है.

आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के मुताबिक चार मौतें कोलकाता ज़िले में हुई हैं जबकि पांच लोग हावड़ा ज़िले में मारे गए हैं. इसके अलावा बांकुरा और हुगली में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

https://twitter.com/anzanghosh/status/986261479174291458

https://twitter.com/amritabasu22/status/986277484181184512

तेज़ हवाओं का नहीं था अंदाज़ा

मौसम विभाग ने तूफ़ान के बारे में चेतावनी दी थी लेकिन लोगों को ये अंदाज़ा नहीं था कि हवाएं इतनी तेज़ चलेंगी.

मौसम विभाग के मुताबिक शाम 7 बजकर 50 मिनट पर आए तूफ़ान के दौरान हवाओं की गति 85 किलोमीटर प्रतिघंटा से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच थी.

दस मिनट के अंतराल में दो बार तेज़ हवाएं चलीं जिससे कोलकाता और आसपास के इलाक़ों में डर का माहौल भी बन गया.

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1670242519697007

https://twitter.com/ojhajayshankar/status/986288622360870912

ये कोलकाता में बीते सात दशकों में आया सबसे तेज़ तूफ़ान बताया जा रहा है.

जिस समय ये तूफ़ान आया लोग दफ़्तरों से अपने घरों को लौट रहे थे.

रास्तों पर सैकड़ों पेड़ गिर जाने की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा. लोगों ने यातायात की दिक्कतों के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा है.

अभिषेक ने लिखा, "बीते ढाई घंटों में सिर्फ़ 15 किलोमीटर ही चल सका. बीते आधे घंटे से एक ही जगह पर अटका हूं."

https://twitter.com/abhishek2526/status/986318789502386176

https://twitter.com/JayJC1803/status/986281022093447168

बीबीसी संवाददाता अमिताभ भट्टासालीके मुताबिक अधिकतर मौतें पेड़ और पुराने मकान गिरने की वजह से ही हुई हैं.

वहीं बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने की वजह से भी हुई है.

तूफ़ान के कारण शहर के कई इलाक़ों में अंधेरा छा गया. बेहद व्यस्त रहने वाले हावड़ा स्टेशन की बिजली भी कुछ देर के लिए बंद करनी पड़ी.

तूफ़ान के बाद मोबाइल नेटवर्क भी प्रभावित रहे. लोग इस बारे में सोशल मीडिया पर भी लिख रहे हैं.

https://twitter.com/VineetSRathore/status/986316616408358912

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें