7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीदेवी के बारे में दस ख़ास बातें

<p>महज चार साल की उम्र में वो बड़े पर्दे पर आ गई थीं. </p><p>छह साल बाद 1975 में वे बतौर कलाकार पहली बार बॉलीवुड फ़िल्म ‘जूली’ में दिखीं.</p><p>ये सिलसिला जारी रहा, आहिस्ता-आहिस्ता वे बड़े पर्दे से उतरकर फ़ैंस के दिलों में बस गईं.</p><p>54 साल की उम्र में फ़िल्म अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार को कार्डिएक एरेस्ट […]

<p>महज चार साल की उम्र में वो बड़े पर्दे पर आ गई थीं. </p><p>छह साल बाद 1975 में वे बतौर कलाकार पहली बार बॉलीवुड फ़िल्म ‘जूली’ में दिखीं.</p><p>ये सिलसिला जारी रहा, आहिस्ता-आहिस्ता वे बड़े पर्दे से उतरकर फ़ैंस के दिलों में बस गईं.</p><p>54 साल की उम्र में फ़िल्म अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार को कार्डिएक एरेस्ट से दुबई में निधन हो गया.</p><p>फ़िल्म इंडस्ट्री में जहां ये कहा जाता है कि अभिनेत्रियों का करियर ज़्यादा लंबा नहीं होता है, वहां श्रीदेवी ने सिनेमा के लिए 50 साल काम किया.</p><h1>श्रीदेवी के बारे में कुछ ख़ास बातें</h1> <ul> <li>साल 1969 में आई एमए थिरुमुगम की ‘थुनाइवान’ श्रीदेवी की पहली फ़िल्म थी. इसमें श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार काम किया था.</li> </ul> <ul> <li>श्रीदेवी का वास्तविक नाम श्री अम्मा यंगर अयप्पन था. पर्दे पर उनके लिए श्रीदेवी नाम तय किया गया.</li> </ul> <ul> <li>अनिल कपूर और जितेंद्र के साथ श्रीदेवी की जोड़ी बेहद कामयाब रही. जितेंद्र के साथ श्रीदेवी ने 16 फ़िल्मों में काम किया जिनमें 13 कामयाब रहीं और तीन फ़्लॉप.</li> </ul> <ul> <li>’सदमा’ 1983 में रिलीज़ हुई थी. ‘सदमा’ के रोल के लिए श्रीदेवी को खूब सराहा गया. ‘सदमा’ तमिल फ़िल्म ‘मूंदरम पिराई’ की रीमेक थी.</li> </ul> <ul> <li>श्रीदेवी उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने धर्मेंद्र और उनके बेटे सन्नी देओल दोनों के साथ काम किया है.</li> </ul> <ul> <li>नया कदम (1984), मक़सद (1984), मास्टरजी (1985) और नज़राना (1987) में राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी कामयाब रही.</li> </ul> <ul> <li>1989 में आई चांदनी से श्रीदेवी को बेशुमार शोहरत मिली. उन्हें यश चोपड़ा की फ़ेवरिट हीरोइनों में शुमार किया गया. ‘लम्हे’ में यश चोपड़ा ने उन्हें एक बार फिर कास्ट किया.</li> </ul> <ul> <li>’खुदा गवाह’ (1992) में वो अमिताभ बच्चन के साथ डबल रोल में दिखीं. इससे पहले ‘चालबाज़’ (1989) में डबल रोल निभा चुकी थीं. कहते हैं कि काबुल में ‘खुदा गवाह’ दस हफ़्तों तक हाउसफुल चली थी. इसमें श्रीदेवी ने एक पठान लड़की का किरदार निभाया था.</li> </ul> <ul> <li>मिस्टर इंडिया (1987) शायद भारत की पहली साइंस फ़िक्शन सुपरहीरो फ़िल्म थी. सलीम-जावेद की पटकथा को शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया था.</li> <li>कहा जाता है कि करियर की शुरुआत में कई फ़िल्मों में श्रीदेवी ने अपनी फ़िल्मों की खुद डबिंग नहीं की थी.</li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक </a><strong>और</strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर </a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें