19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील का खुलासा, कहा, पोर्न एक्ट्रेस को मुंह बंद करने को दिये 84 लाख

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील माइकल कोहेन ने कहा कि उन्होंने उस पोर्न अभिनेत्री स्टेफनी क्लिफोर्ड को अपनी जेब से 130,000 डॉलर (83,28,515 रुपये) की राशि दी थी, जिसने वर्ष 2006 में कथित तौर पर ट्रंप से यौन संबंध बनाये थे. कोहेन ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि उन्हें स्टॉर्मी […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील माइकल कोहेन ने कहा कि उन्होंने उस पोर्न अभिनेत्री स्टेफनी क्लिफोर्ड को अपनी जेब से 130,000 डॉलर (83,28,515 रुपये) की राशि दी थी, जिसने वर्ष 2006 में कथित तौर पर ट्रंप से यौन संबंध बनाये थे. कोहेन ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि उन्हें स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान करने के लिए ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन या ट्रंप के प्रचार अभियान से कोई राशि नहीं दी थी. डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है.
कोहेन ने आगे बताया कि कहा,‘मिस क्लिफोर्ड को किया गया भुगतान वैध था. यह अभियान या किसी व्यक्ति द्वारा अभियान पर किये गये खर्च से नहीं लिया गया था.’ द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पिछले महीने एक खबर में कहा गया था कि कोहेन ने अक्तूबर 2016 में 130,000 डॉलर की राशि का बंदोबस्त किया था, ताकि वह राष्ट्रपति अभियान के दौरान ट्रंप से कथित यौन संबंधों के बारे में सार्वजनिक रूप से बात ना करें.
बता दें कि ट्रंप पर ये पहला आरोप नहीं है. उनके राष्ट्रपति बनने के बाद से कई महिलाएं आरोप लगा चुकी हैं. राष्ट्रपति चुनावों के दौरान भी उन पर पर यौन शोषण के आरोप लगे थे. दिसंबर 2017 में तीन अलग महिलाओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया था. पॉर्न स्टार जेसिका ड्रेक ने आरोप लगाया कि ट्रंप ने उनकी इच्छा के बिना उन्हें और दो अन्य महिलाओं को एक होटल में किस किया.
वर्ष 2006 में स्टेफनी क्लिफोर्ड ने ट्रंप के साथ गुजारा था वक्त
गोल्फ टूर्नामेंट में मिलीं पोर्न एक्ट्रेस
बताया जाता है कि वह ट्रंप से 2006 में एक सेलेब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट में मिली थी. एक और पोर्न स्टार अलाना इवंस ने डेली वीस्ट को बताया कि क्लिफोर्ड ने ट्रंप को बुलाया था और उन्होंने डोनाल्ड के साथ होटल रूम में समय बिताया. रिपोर्टस के मुताबिक क्लिफोर्ड की उम्र अब 38 साल है.
फिर 2016 में चुनाव से कुछ दिन पहले ही डेनियल्स ने एक न्यूज चैनल से अपने और ट्रंप के अफेयर को लेकर कुछ बात की. खबर मिलते ही वकील माइकल कोहेन ने डेनियल्स को मैनेज किया. उन्हें पैसे करीब 83 लाख रुपये दिये ताकि वह मुंह बंद रखें. डेनियल्स के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराये गये. कोहेन ने डैनियल्स का साइन किया एक स्टेटमेंट भी जारी किया था. इसमें कहा गया था कि उनका ट्रंप के साथ कोई रिश्ता नहीं है. साथ ही ये अफवाह भी गलत है कि मैंने ट्रंप से कोई पैसे लिए हैं.
ट्रंप ने वेतन का एक चौथाई हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दिया दान
कभी अपनी नीतियों तो कभी अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन, इस बार वे अपने किसी ट्वीट या बयान को लेकर नहीं, बल्कि एक कल्याणकारी फैसले को लेकर चर्चा में हैं.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2017 में मिले अपने वेतन का एक चौथाई हिस्सा देश में बुनियादी ढांचों के निर्माण के लिए परिवहन विभाग को दान दे दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिका की खस्ताहाल सड़कों, टूटे हुए पुलों और क्षतिग्रस्त बंदरगाहों के पुनर्निर्माण की योजना के ऐलान के अगले ही दिन यानी बुधवार को व्हाइट हाउस के संवाददाता कक्ष में दान की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें