रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी को बरखास्त करने की अनुशंसा की है. इससे संबंधित संचिका मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेज दी है. राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही साइमन मरांडी को मंत्री पद से बरखास्त कर दिया जायेगा. साइमन मरांडी राजमहल लोकसभा सीट से विजय हांसदा को झामुमो प्रत्याशी बनाये जाने के बाद पार्टी और सरकार के विरोध में उतर गये थे. वह लगातार सरकार और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. साइमन हेमंत सरकार के दूसरे मंत्री होंगे, जिन्हें बरखास्त किया जायेगा. इससे पहले कांग्रेस कोटे से मंत्री बने चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने के आरोप में बरखास्त किया गया था.
पार्टी से भी निकाले जा सकते हैं : सूत्रों के अनुसार, झामुमो साइमन मरांडी को पार्टी से भी निष्कासित कर सकता है. झामुमो के प्रवक्ता विनोद पांडेय ने बताया : पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन ने साइमन मरांडी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है. साइमन ने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्य किया था. इसे गंभीरता से लिया गया है. उन्होंने कहा : जल्द ही साइमन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. जरूरत पड़ी, तो उन्हें पार्टी से भी निकाला जा सकता है.
साइमन की जगह कौन होंगे मंत्री
साइमन की जगह झामुमो कोटे से ही बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम या शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन को मंत्री बनाया जा सकता है.
कांग्रेस ने भी बनाया था दबाव
कांग्रेस कोटे के मंत्री चंद्रशेखर दुबे की बरखास्तगी के बाद पार्टी ने साइमन मरांडी को भी मंत्री पद से हटाने के लिए झामुमो पर दबाव बनाया था. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस चाहती थी कि जिस तरह सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी के बाद चंद्रशेखर दुबे को हटाया गया था, उसी तरह साइमन को भी मंत्रिमंडल से बरखास्त किया जाये. गौरतलब है कि साइमन मरांडी के खिलाफ राज्यसभा चुनाव 2010 में हुई हॉर्स ट्रेडिंग मामले की सीबीआइ जांच चल रही है.
मैं भी सरकार व पार्टी को बता दूंगा : साइमन
पहले सरकार मुङो बरखास्त करे, इसके बाद मैं भी सरकार को बता दूंगा. मैं झामुमो के संस्थापक सदस्यों में से एक हूं. मेरे साथ पार्टी ऐसा करेगी, तो पार्टी का क्या होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. मेरी बरखास्तगी का आदेश निकलने के बाद ही मैं अपने अगले कदम की घोषणा करूंगा.
साइमन मरांडी