27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्शकों को कुछ नया देना चाहता हूं : राजीव

बॉलीवुड में शुरू होने जा रही जासूसी फिल्मों की सीरीज में राजीव खंडेलवाल राजश्री बैनर की फिल्म सम्राट एंड कंपनी से शुरुआत करने जा रहे हैं. एक दशक से बॉलीवुड में सक्रिय राजीव अपनी फिल्मों को लेकर बहुत चूजी रहे हैं. राजीव कहते हैं कि दर्शकों की उनसे जुड़ी उम्मीदें उन्हें चूजी बनाती हैं. उनकी […]

बॉलीवुड में शुरू होने जा रही जासूसी फिल्मों की सीरीज में राजीव खंडेलवाल राजश्री बैनर की फिल्म सम्राट एंड कंपनी से शुरुआत करने जा रहे हैं. एक दशक से बॉलीवुड में सक्रिय राजीव अपनी फिल्मों को लेकर बहुत चूजी रहे हैं. राजीव कहते हैं कि दर्शकों की उनसे जुड़ी उम्मीदें उन्हें चूजी बनाती हैं. उनकी जासूसी फिल्म और कैरियर पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.

आप चूजी माने जाते हैं, क्या कहेंगे?
जब कौशिक जी मेरे पास इस कहानी के साथ आये तो मैं काफी प्रभावित हुआ जब उन्होंने बताया कि वह इस पर पिछले चार साल से काम कर रहे हैं. आम तौर पर 15 मिनट में आपका दिमाग किसी फिल्म को चुन लेता है, लेकिन मेरा दिमाग न तो ऐसी किसी फिल्म का नाम सोच पाया और न इसकी मिस्ट्री सॉल्व कर पाया. बस, मैंने हां कह दी. इसकी शूटिंग कुछ इस कदर हुई है कि कलाकारों तक को पता नहीं है कि क्लाइमेक्स क्या है.

अपने किरदार के लिए कहीं से कुछ इंस्प्रेशन ली?
यह सच है कि हमारे यहां अधिकतर डिटेक्टिव करमचंद जासूस से लेकर शरलॉक होम्स से ही इंस्पायर रहे हैं. जहां तक किरदार के लिए होमवर्क की बात है, मैंने डेढ़ महीने का एक वर्कशॉप किया. इसमें कौशिक जी ने मेरे चलने, बोलने, उठने, बैठने सभी का एक पैमाना तय कर रखा था. इस वर्कशॉप में मैंने वह सारी चीजें सीखीं.

इस किरदार में क्या चुनौतीपूर्ण लगा?
अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना मेरे लिए काफी मुश्किल भरा रहा. आप मुझसे रोमांस करवाना चाहें तो करवा सकते हैं. एक्शन चाहें तो वह भी कर सकता हूं, लेकिन कुछ ऐसे किरदार होते हैं, जिनसे आप मेल नहीं खाते, उसे निभाना आसान नहीं होता.

क्या वजह है कि बॉलीवुड में अचानक एक के बाद एक जासूसी फिल्में रिलीज होनेवाली हैं?
ऐसा नहीं है कि हमारे यहां ऐसी फिल्में बनी नहीं हैं. हां, उनमें डांस-गाना और एक्शन डाल कर उसे कुछ और बना दिया जाता है. हो सकता है अब माहौल बदला है जिससे लोग इसमें रूचि दिखा रहे हैं.

ऐसी क्या चीज है जिसे आप अपनी फिल्मों में खास तौर से देखते हैं?
मैं कभी यह नहीं सोचता कि रोमांटिक फिल्म की है तो अब मुङो कॉमेडी या थ्रिलर करनी चाहिए. पहली फिल्म आमिर के दौरान ही मैंने यह बात सोच ली थी कि कहीं, किसी छोटे-से कमरे में आपके लिए कोई कहानी लिखी जा रही होगी जो आपके कैरियर में चार चांद लगा दे. कौन इसे आपके पास लेकर आयेगा, आप नहीं जानते. लेकिन यह होता है और यही होता है. मैं सिलेक्टिव इसलिए भी रहा हूं, क्योंकि मैं ऐसी फिल्मों की तलाश में रहता हूं जो दर्शकों को कुछ नया दे.

यह फिल्म आपने नवोदित अभिनेत्री मदालसा के साथ की है. क्या दीपिका, कैटरीना के साथ स्क्रीन शेयर करने की चाहत नहीं?

पहले मेरी भी यही चाहत थी, लेकिन ‘आमिर’के बाद सोच बदल गयी. अभिनेत्री नवोदित होने से मुङो कोई परेशानी नहीं. हां, एक-दो फिल्मों के अटक जाने से निर्माता के बारे में जरूर सोचने लगा हूं.

राजश्री के साथ कैसा अनुभव रहा?
काफी अलग. खासकर शूटिंग के बाद (हंसते हुए) पार्टी की खबर आयी, हम सभी बहुत खुश हुए. लेकिन जब पार्टी में पहुंचे तो यहां न अल्कोहल था और न ही नॉनवेज खाना. हम लोग एक-दूसरे का मुंह देखने लगे. फिर हमें याद आया कि वाकई यह राजश्री की पार्टी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें