नयी दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस शुक्रवार को अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए कांग्रेस केंद्रीय समिति की बैठक है. पार्टी ने 89 उम्मीदवारों के नाम को तय कर लिया है, केंद्रीय समिति की बैठक में इन नामों पर अंतिम मंजूरी दी जाएगी. वहीं दूसरी ओर यदि भाजपा की बात करें तो उन्होंने 145 उम्मीदवारों के नाम तो तय कर लिये हैं, लेकिन अभी इसकी लिस्ट सार्वजनिक नहीं की है. भाजपा की इस रणनीति को देख माना जा रहा है कि वो फिलहाल वेट एंड वॉच के मूड में है.
आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के मतदान 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को है और दोनों ही पार्टियों के पास वक्त बहुत कम है. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने के लिए केंद्रीय समिति की बैठक शुक्रवार शाम बुलायी है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं तथा पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्य के पहले चरण में 89 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में कुछ उम्मीदवारों के नाम पर पिछले हफ्ते सप्ताह हुई बैठक में चर्चा कर ली थी, लेकिन किसी नाम की घोषणा नहीं की गयी.
खबरों के अनुसार 182 सीटों के लिए सभी उम्मीदवारों के बारे में आज बैठक में चर्चा होगी, इसके बाद देर शाम उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है.