7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों में न लगायें स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल की आदत, पड़ सकते हैं लेने के देने

वाशिंगटन : स्मार्टफोन आज की जरूरत है. इसका एक सीमा से अधिक इस्तेमाल आदमी के लिए खतरनाक तो है ही, बच्चों द्वारा स्मार्टफोन का अधिक उपयोग किया जाना भी खतरनाक साबित हो सकता है. एक अध्ययन रिपोर्ट की मानें, तो बच्चों में स्मार्टफोन का अधिक इस्तेमाल करने की आदत परिवार के लिए भारी पड़ सकता […]

वाशिंगटन : स्मार्टफोन आज की जरूरत है. इसका एक सीमा से अधिक इस्तेमाल आदमी के लिए खतरनाक तो है ही, बच्चों द्वारा स्मार्टफोन का अधिक उपयोग किया जाना भी खतरनाक साबित हो सकता है. एक अध्ययन रिपोर्ट की मानें, तो बच्चों में स्मार्टफोन का अधिक इस्तेमाल करने की आदत परिवार के लिए भारी पड़ सकता है. एक नये अनुसंधान में इस बात को लेकर चेताया गया है कि स्मार्टफोन और कंप्यूटर का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से किशोरों विशेषकर लड़कियों में अवसाद और आत्महत्या की प्रवृति का खतरा बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ेंः किशोरों की नींद उड़ा रहा है स्मार्टफोन

अमेरिका की सेन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी के जीन त्वेंग ने कहा कि किशोरों में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े इन मुद्दों का बढ़ना बेहद खतरनाक है. त्वेंग ने कहा कि किशोर हमें बता रहे हैं कि वह संघर्ष कर रहे हैं और हमें इसे बहुत गंभीरता से लेना होगा. अनुसंधानकर्ताओं ने पांच लाख से ज्यादा किशोर-किशोरियों से प्राप्त प्रश्नावली के डेटा का अध्ययन किया. उन्होंने पाया कि वर्ष 2010 और 2015 के बीच 13 से 18 साल की लड़कियों की आत्महत्या की दर 65 फीसदी तक बढ़ गयी है.

इस सर्वेक्षण में सामने आया है कि इनमें से ज्यादातर बच्चे फोन या कंप्यूटर के सहारे खाली समय काटते थे. अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि प्रतिदिन पांच या उससे ज्यादा घंटे किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर बिताने वाले कुल बच्चों में से 48 फीसदी बच्चों ने आत्महत्या से जुड़े कम से कम एक काम को अंजाम दिया. यह अनुसंधान क्लिनिकल साइकोलॉजिकल साइंस पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें