रांची: मनोहर यादव 30 वर्षो तक राजद में रहे. युवा राजद से लेकर प्रदेश कमेटी में पदाधिकारी बने. राजद के टिकट पर हटिया से चुनाव भी लड़ा. पिछले कई वर्षो से श्री यादव पार्टी के कामकाज और संस्कृति से नाराज थे. मनोहर यादव ने सपा का दामन थाम लिया है. वह सपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये हैं. राजनीतिक मुद्दों और राजद से रिश्तों को लेकर प्रभात खबर ने उनसे बातचीत की. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश.
सवाल : राजद क्यों छोड़ा.
जवाब: राजद में पुरानी संस्कृति नहीं रही. सामाजिक न्याय का एजेंडा पार्टी ने कब का छोड़ दिया. परिवारवाद और चापलूसी संस्कृति हावी हो गयी है. जमीनी कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं होती. 1997 में पैदल चल कर पटना गये थे. रास्ते भर जन जागरण करते हुए पहुंचे. पार्टी के लिए पूरा जीवन लगा दिया. ऐसे कई लोग हैं, लेकिन राज्यसभा हरियाणा के व्यापारी भेजे जाते हैं. झारखंड में राजद खत्म हो गया है.
सवाल : राजद के पांच विधायक हैं. इसकी अपनी जमीन है. लालू प्रसाद कहते हैं यहां पार्टी आने वाले दिनों में मजबूत होगी.
जवाब: अभी पांच विधायक हैं. आने वाले दिन बतायेगा कि राजद कहां होगा. लालू प्रसाद ने झारखंड से बोरिया-बिस्तर बांध लिया है. लालू प्रसाद को यहां के संगठन से कोई रुचि नहीं है. राजद को भजहरिया का बैल बना दिया है. राजद के कार्यकर्ता का मान-सम्मान नहीं रहा. लालू प्रसाद केवल अपनी कुरसी के लिए सौदेबाजी करते हैं. कार्यकर्ता खून-पसीना बहाते हैं, लेकिन उनको कुछ देने के लिए तैयार नहीं है.
सवाल : सपा की क्या संभावना देखते हैं.
जवाब: झारखंड में पार्टी की अपार संभावना है. यहां आने वाले दिनों में सपा सरकार बनायेगी. मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बेदाग छवि के नेता हैं. देश की जनता मुलायम सिंह को सच्च सेक्युलर नेता मानती है. आने वाले दिनों में थर्ड फ्रंट की सरकार बनेगी. मुलायम सिंह प्रधानमंत्री के दावेदार होंगे. पार्टी झारखंड के सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हम कई सीटों पर मजबूत स्थिति में रहेंगे.
सवाल : नये प्रदेश अध्यक्ष के रूप नयी चुनौती होगी.
जवाब : पार्टी को मजबूत स्थिति में लायेंगे. सपा झारखंड की जनता का आवाज बनाने की कोशिश करेंगे.
सवाल : लालू यादव पर परिवारवाद का आरोप लगता है. मुलायम भी तो उसी रास्ते पर हैं.
जवाब : लालू प्रसाद पार्टी में अपने परिवार को थोपने का काम किया है. मीसा भारती को किस तरह से उम्मीदवार बनाया गया, सबने देखा है. मुलायम सिंह काबिलीयत देख कर जिम्मेवारी देते हैं. अखिलेश यादव पढ़े-लिखे नौजवान है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर राजनीति में आये हैं. अपनी पहचान खुद बनायी है.
मनोहर यादव
प्रदेश अध्यक्ष, सपा