7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल: मोदी से नाराज़ प्रकाश राज अवॉर्ड वापसी पर क्या बोले?

एक्टर प्रकाश राज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए तंज को लेकर चर्चा में हैं. ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रकाश राज पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर कहते हैं, ‘हम गौरी के हत्यारों को भले न जानते हैं लेकिन ये जानते हैं कि […]

एक्टर प्रकाश राज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए तंज को लेकर चर्चा में हैं.

‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रकाश राज पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर कहते हैं,

  • ‘हम गौरी के हत्यारों को भले न जानते हैं लेकिन ये जानते हैं कि कौन इससे ख़ुश थे. ये वो लोग थे, जिन्हें हमारे प्रधानमंत्री फॉलो करते हैं.
  • हमारे पास एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इस मुद्दे पर आंख बंद की हुई है. यूपी में हम नहीं जानते कि वो पुजारी है या मुख्यमंत्री.
  • आप जानते हैं कि मुझे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं. मुझे ये उन्हें दे देने चाहिए. मैं जाना-माना एक्टर हूं. क्या आपको लगता है कि आपके एक्टिंग करने को मैं नहीं पहचानूंगा. कम से कम मेरा कुछ तो सम्मान कीजिए.
  • मैं एक एक्टर हूं और जानता हूं कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ.’

प्रकाश राज का ये वीडियो एक अक्टूबर में दोपहर एक बजे अपलोड हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये अफ़वाह फैलने लगी कि प्रकाश राज अपना नेशनल अवॉर्ड लौटा रहे हैं.

प्रकाश राज ने अब क्या दी सफाई?

राष्ट्रीय पुरस्कार लौटाने की अफवाह पर प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. प्रकाश राज इस वीडियो में कहते हैं,

  • ‘न्यूज़ चैनलों पर मेरे अवॉर्ड लौटाने की जो बात चल रही है, मुझे इस पर हंसी आ रही है. मैं बेवकूफ नहीं हूं जो अपना अवॉर्ड लौटाऊं.
  • ये मुझे मेरे अच्छे काम के लिए मिला है, जिस पर मुझए गर्व है. अब मुद्दे की बात करता हूं.
  • गौरी लंकेश की अमानवीय हत्या से मैं दुखी था. मैं जब स्टेज पर गया तो मैंने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं. तथ्य ये है कि हम नहीं जानते कि लंकेश को किसने मारा. लेकिन कुछ लोग इसका जश्न मना रहे थे.
  • ऐसे लोगों पर मैंने ग़ुस्सा ज़ाहिर किया. मुझे इस पर लोगों को ग़ुस्सा और ट्रोलिंग झेलनी पड़ी. मैं इसे स्वीकार करता हूं.
  • पर मेरा सवाल ये है कि अगर ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री मोदी फॉलो करते हैं और वो इस हत्या पर चुप्पी बनाए रखते हैं तो भारत के नागरिक होने के नाते ये बात मुझे परेशान करती है.
  • मैं किसी राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक नहीं रखता हूं. न ही मैं किसी राजनीतिक पार्टी के नेता से बात नहीं कर रहा हूं.
  • भारत का नागरिक होने के नाते मैं बस अपने प्रधानमंत्री से उनकी खामोशी पर बात करना चाहता हूं. मैं कहना चाहता हूं कि आपकी चुप्पी मुझे ठेस पहुंचाती है और मेरे पास ये कहने का अधिकार है.
  • लेकिन ये जो ख़बरें चल रही हैं कि प्रकाश राज अपने अवॉर्ड लौटाना चाहता है ये बिलकुल ग़लत है.’

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें