पटना साहिब व पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में 17 अप्रैल को होनेवाले मतदान के लिए प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. चुनाव प्रचार को लेकर मात्र चार दिन ही बचे होने की वजह से दोनों संसदीय क्षेत्रों के प्रत्याशी जल्द-से-जल्द हर इलाके में पहुंच कर वोट मांगना चाह रहे हैं. 15 अप्रैल की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थमने से पहले ही तमाम प्रत्याशी अपने इलाके को लांघ लेना चाहते हैं. इसके लिए अपनी हैसियत के मुताबिक गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कोई स्कॉर्पियो से दूरी नाप रहा है तो कोई पैदल ही प्रचार में जुटा है. शुक्रवार को भी सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवारों ने क्षेत्र में लोगों से मुलाकात कर वोट मांगे. मतदान की तारीख नजदीक आते ही पटना साहिब के प्रत्याशियों के बयानों में कटाक्ष का पुट दिखने लगा है.
पटना साहिब : यूपीए
जनता काम देखना चाहती है मेहंदी-बिंदी नहीं : कुणाल
पटना साहिब से यूपीए उम्मीदवार कुणाल सिंह यादव ने शुक्रवार को जक्कनपुर इलाके में रामविलास चौक से पोस्टल पार्क व नाला रोड में रोड शो कर वोट मांगे. रोड शो के दौरान लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. शत्रु सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा द्वारा किये जा रहे प्रचार पर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि मेहंदी और बिंदी दिखा कर जनता को लुभाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने महादेव स्थान, मर्ची जिवन चौ, ज्ञानचक एवं कच्ची दरगाह में भी रोड शो किया.
पटना साहिब : जदयू
विकास की गाड़ी तो चलेगी, पर ईंधन तो दें : डॉ गोपाल
पटना साहिब से जदयू उम्मीदवार डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा ने शुक्रवार को मछुआटोली, गोविंद मित्र रोड, मखनियां कुआं से लेकर कुम्हरार व फतुहा इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यो को गिनाते हुए जनता से अपने लिए वोट मांगे. डॉ गोपाल ने कहा कि विकास की गाड़ी तो दौड़ेगी, मगर उसके लिए वोट रूपी ईंधन देकर हमें सहयोग करें. उन्होंने संपतचक इलाके में भी जनसंपर्क किया.
पटना साहिब : भाजपा
पटना मेरी जन्मभूमि, मेरी पहचान है : शत्रुघ्न सिन्हा
भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने दरियापुर ब्रह्नास्थान, गोलघर चौराहा, कुर्जी मोड़ व रामनगरी मोड़ सहित कई जगहों पर नुक्कड़ सभाएं की. उन्होंने विरोधियों पर क्षेत्र से गायब रहने की अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पटना मेरी जन्मभूमि है. उनके साथ बांकीपुर विधायक नितिन नवीन भी थे. अरुण कुमार सिन्हा ने राजेंद्र नगर, मोइनुल हक स्टेडियम, भूतनाथ रोड, कांटी फैक्टरी रोड आदि इलाके में जनसंपर्क कर शत्रुघ्न सिन्हा के लिए वोट मांगे. उनके साथ टीएन सिंह, बैद्यनाथ कुमार, संजय काबरा आदि थे
पटना साहिब : आप
उन्हें तो बस कमाई से मतलब जन से नहीं : परवीन
पटना साहिब से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी परवीन अमानुल्लाह ने नक्सलियों को मुख्य धारा में शामिल किये जाने की मांग उठायी है. वह शुक्रवार को शहर के दुजरा, चकारम, बुद्धा कॉलोनी, नागेश्वर कॉलोनी व पटना सिटी के कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान के दौरान बोल रही थीं. उन्होंने पटना साहिब के निवर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनको जन या नक्सल समस्या से क्या मतलब? उन्हें तो सिनेमा के परदे से अपनी कमाई करने से ही मतलब है.
पाटलिपुत्र : भाजपा
मोदी की लोकप्रियता से लालू व नीतीश परेशान : नंद किशोर
मसौढ़ी. मजबूत व विकसित भारत के निर्माण के लिए इस बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं. उक्त बातें बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहीं. वे धनरूआ प्रखंड के पभेड़ा में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नरेंद्री मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से लालू प्रसाद व नीतीश कुमार परेशान व हताश हैं. उन्होंने रामकृपाल यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रमोहन राय आदि थे.
पाटलिपुत्र : जदयू
कार्यकर्ताओं के साथ निकाला मोटर साइकिल रोड शो
पटना. पाटलिपुत्र से जदयू प्रत्याशी डॉ रंजन प्रसाद यादव के समर्थन में दानापुर प्रखंड में उनके सैकड़ों समर्थकों ने शुक्रवार को मोटरसाइकिल रोड शो निकाला. यह रोड शो दाउदपुर शाहपुर से प्रारंभ होकर दानापुर बस बाजार, बस स्टैंड, गोलापर, गाभतल, तकियापर, नासरीगंज होते हुए हाथीखाना, सगुना मोड़, बेली रोड, आरपीएस मोड़, आइएएस कॉलोनी, रुकनपुरा, जगदेव पथ तक गया. मौके पर डा रंजन के साथ मंत्री श्याम रजक भी साथ रहे. मोटर साइकिल रोड शो में विधायक अरुण मांझी, विनोद सिंह आदि शामिल रहे.
पटना साहिब : सपा
एक्टर-डॉक्टर नहीं कर सकते विकास : उमेश
एक्टर व डॉक्टर समाज का विकास नहीं कर सकते, जमीन से जुड़े लोग ही विकास कर सकेंगे. ऐसे ही बातों के साथ पटना साहिब संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार यादव ने शुक्रवार को पटना सिटी इलाके में जनसंपर्क किया और मतदाताओं से वोट देने की अपील की. इस दरम्यान प्रत्याशी ने कहा कि प्रत्याशी के साथ राजू यादव, राजेश्वर यादव, गुप्तेश्वर यादव,मनोरंजन राय, मो सफी, मो इसमाइल, सुरेंद्र सिंह, मो निजाम, मो कमरूउद्दीन, भगेरन महतो थे.