19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिसाल: हार्वे पीड़ितों की राहत के लिए भंडारी दंपति ने खोल दिये भंडार, दान में दिये 2.50 लाख डाॅलर

ह्यूस्टनः एक भारतीय अमेरिकी दंपति ने हार्वे तूफान से मची तबाही के बाद शुरू किये गये राहत कार्यो के लिए ह्यूस्टन मेयर के कोष में 2,50,000 हजार डॉलर की राशि यहां दान की. ऊष्ण कटिबंधीय तूफान हार्वे ने अमेरिका के टेक्सास में इस माह के शुरू में भारी तबाही मचायी थी, जिससे उबरने के लिए […]

ह्यूस्टनः एक भारतीय अमेरिकी दंपति ने हार्वे तूफान से मची तबाही के बाद शुरू किये गये राहत कार्यो के लिए ह्यूस्टन मेयर के कोष में 2,50,000 हजार डॉलर की राशि यहां दान की. ऊष्ण कटिबंधीय तूफान हार्वे ने अमेरिका के टेक्सास में इस माह के शुरू में भारी तबाही मचायी थी, जिससे उबरने के लिए ये राहत कार्य शुरू किये गये हैं. ह्यूस्टन में रहने वाले अमित भंडारी और उनकी पत्नी अर्पिता ब्रह्मभट्ट भंडारी ने यहां एक निजी समारोह में तूफान हार्वे के बाद किये जा रहे राहत कार्यों के लिए ग्रेटर ह्यूस्टन कम्युनिटी फाउंडेशन की ओर से मेयर सिल्वेस्टर टर्नर को यह राशि दी.

इसे भी पढ़ेंः हार्वे तूफान का कहरः ह्यूस्टन में फंसे हैं 200 भारतीय छात्र, दो आर्इसीयू में भर्तीः सुषमा स्वराज

मिली जानकारी के अनुसार, भंडारी ऊर्जा एवं कृषि उत्पाद ट्रेडिंग कंपनी बॉयोऊर्जा ग्रुप के सीईओ हैं, जिसके विश्वभर में कार्यालय हैं. हार्वे तूफान के कारण हुई तबाही के बाद राहत एवं पुनर्वास प्रयासों में मदद के मकसद से भारतीय अमेरिकी समुदाय मिलकर कोष एकत्र कर रहा है. समुदाय के मुख्य सदस्य समारोह में एकत्र हुए और उन्होंने भंडारी दंपति को धन्यवाद दिया. समुदाय ने और कोष एकत्र करने का संकल्प लिया. समुदाय गर्वनर एवं मेयर कोषों के लिए 10 लाख डॉलर एकत्र करने की ओर अग्रसर है.

टर्नर ने दिल खोलकर मदद करने के लिए भारतीय अमेरिकी समुदाय को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय अमेरिकी समुदाय का योगदान तूफान हार्वे के बाद से ही शुरू नहीं हुआ. वे लंबे समय से इस शहर के लिए योगदान दे रहे हैं. भारतीय समुदाय इस शहर के लिए अहम हैं और यह ह्यूस्टन को एक महान शहर बनाने में मदद करता आया है. भंडारी ने कहा कि समुदाय के स्वयंसेवकों ने विभिन्न माध्यमों से 700 लोगों के बचाव कार्य में मदद की.

उन्होंने कहा कि तूफान हार्वे के बाद राहत कार्यों से जुड़े विभिन्न परमार्थ संगठनों को समुदाय ने 15 लाख डॉलर की मदद दी है. ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्यदूत डॉ अनुपम राय ने भी भारतीय अमेरिकी समुदाय के प्रयासों के लिए उनकी सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें