लाहौर: पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में सोमवार की देर रात एक ट्रक में हुए एक विस्फोट में कम से कम 22 लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि विस्फोट लाहौर के बुंद रोड इलाके में हुआ. यह मार्ग पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ को बुधवार को इस्लामाबाद से लाहौर लौटने वाले मार्ग का हिस्सा है. सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में शरीफ का मार्ग अब संशोधित किया जायेगा.
इस खबर को भी पढ़िये: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आत्मघाती विस्फोट में 13 की मौत
पुलिस और बचाव अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. एक बचाव अधिकारी ने बताया कि एक विस्फोटक उपकरण ट्रक में छुपा कर रखा गया था, जो स्थानीय समयानुसार करीब नौ बजे फट गया. पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर में हाल के महीनों में कई आतंकी हमले देखने को मिले हैं.
24 जुलाई को एक तालिबानी आत्मघाती हमलावर ने यहां पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के आवास-सह- कार्यालय के निकट पुलिस की एक टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें पुलिसकर्मी सहित 27 लोग मारे गये थे.
अप्रैल में लाहौर के बेडैन रोड पर जनसंख्या का आंकड़ा एकत्र करने वाली एक टीम पर एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था, जिसमें छह लोग मारे गये थे और 15 अन्य घायल हो गये थे. फरवरी में यहां पंजाब विधानसभा के निकट एक आत्मघाती हमले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित 14 लोग मारे गये थे.