सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 में गंदगी का अंबार लगा है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर पंचायत बोर्ड द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
रामजानकी मंदिर रोड, स्टेट बैंक रोड सहित अन्य क्षेत्र में भी कचरे का अंबार लगा है. गंदगी होने के कारण दरुगध भी फैल रही है. लोगों का कहना है कि कई माह से नाली की सफाई नहीं हुई है तथा कचरा उठाने वाले सफाई कर्मी भी नहीं आते हैं.
राम प्रसाद, ईश्वर प्रसाद, संजय शर्मा, बसंत शर्मा, लक्ष्मी देवी, शोभा देवी, सरोज देवी, प्रभा देवी, अरुणा शर्मा, ममता शर्मा, रिचा कुमारी, प्रिया कुमारी आदि का कहना है कि सफाई के लिए कई बार नगर पंचायत बोर्ड को जानकारी दी गयी है किंतु इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. उनका यह भी कहना है कि वार्ड नंबर 13 के वार्ड आयुक्त संतोष देवी ही नगर पंचायत बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं किंतु इसके बावजूद वार्ड में गंदगी का अंबार लगा है.